- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना में 50 से ज्यादा मरीज मलेरिया...
सतना में 50 से ज्यादा मरीज मलेरिया पीड़ित, नागौद में महिला को डेंगू

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां क्षेत्र के बीरपुर पंचायत और इससे लगे अन्य गावों में मलेरिया महामारी की तरह फैल रहा है। बताया गया है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बीरपुर के बाद बाका पंचायत पहुंची। बाका पंचायत के बाका, पिपरामन, लोटनी, कुजरा और बरुआ गांव में हेल्थ कैंप लगाए गए। इस दौरान वहां तकरीबन 50 बीमार मरीजों की जांच की गई। जिसमें से अधिकांश मलेरिया पीडि़त पाए गए। 15 मरीजों में से 10 फैल्सीफेरम मलेरिया से पीडि़त थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी मरीजों का मौके पर ही इलाज किया गया। डॉक्टरों द्वारा लोगों को यह भी सलाह दी गई की सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। ज्ञात हो इससे पहले बीरपुर पंचायत में मलेरिया पीडि़त लगभग 50 मरीज सामने आ चुके हैं। ज्ञात हो कि यह वही क्षेत्र हैं जिन्हें पिछले वर्ष तक मलेरिया को लेकर डेंजर जोन में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डायरेक्ट्रेट द्वारा इस साल इन गावों को डेंजर जोन में नहीं लिया। अब यहां लगातार सामने आ रहे मलेरिया के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग को सख्ते में डाल दिया है।
उधर नागौद में मिली डेंगू पीडि़त महिला
नागौद ब्लॉक में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को फिर एक महिला को डेंंगू होने की पुष्टिअ हुई। बीएमओ डा. अमित सोनी ने बताया कि वार्ड नंबर 5 निवासी संध्या गूजर पत्नी कैलाश गूजर को डेंगू होने की सूचना पर मलेरिया विभाग की रैपिडेक्शन टीम भेजी गई। उन्होंने बताया कि टीम जब पीडि़त के घर पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था। लिहाजा संध्या के घर के आस-पास लार्वा सर्वे कराया गया। बताया गया है कि तेज बुखार आने के बाद परिजन 25 सितंबर को नागौद अस्पताल पहुंचे वहां डा. व्हीके तिवारी को दिखाया, उन्होंने डेंगू होने की आशंका के चलते महिला को जिला अस्पताल रेफर किया। बताया गया है कि परिजन द्वारा संध्या को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर यह भी है कि संध्या अमानगंज रिस्तेदारी में गई हुई थी। उनकी तबियत वहीं से खराब थी। मलेरिया टीम द्वारा पीडि़ता के घर के आस पास दवा का छिड़काव कराया गया।
Created On :   28 Sept 2017 2:01 PM IST