- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ज्वैलरी शॉप में एक करोड़ से अधिक की...
ज्वैलरी शॉप में एक करोड़ से अधिक की चोरी, कटर से 10 ताले काटकर घुसे चोर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के बीच लार्डगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपर मार्केट के समीप स्थित एक ज्वैलरी शॉप में बीती रात चोरों ने एक करोड़ से अधिक के सोने-चाँदी के जेवर चोरी कर लिए। मौके के हालात गवाही दे रहे हैं कि चोर दुकान के पिछले हिस्से की चैनल व शटर में लगे करीब दस तालों को कटर से काटकर ज्वैलरी शॉप में घुसे इसके बाद उन्होंने पूरे शो-रूम के एक-एक डिब्बे को खँगाला और फिर वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह दुकान में चोरी होने की जानकारी लगने पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी है। वारदात के तरीके से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बड़े गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
इस संबंध में टीआई मधुर पटेरिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह सुपर मार्केट स्थित पायलवाला गोल्ड शोरूम में चोरी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। वहाँ कमानिया गेट के पास रहने वाले सुनील जैन ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात दस बजे के करीब उनकी बड़ी बहन ममता जैन जो कि शोरूम के पीछे वाले हिस्से में स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल की संचालिका हैं ने दुकान बंद की थी। मंगलवार की सुबह 7.45 बजे वे स्कूल पहुँचीं तो देखा कि चैनल व शटर में लगे ताले टूटे हुए थे। इसकी सूचना ममता जैन द्वारा तत्काल परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुँचे और अंदर जाकर देखा तो सोने के सेल्फ व काउंटर के जेवर गायब थे, वहीं ड्राजों में रखे डिब्बों में से भी सोने के जेवर गायब थे। पुलिस के अनुसार व्यापारी द्वारा स्टॉक चैक करने के बाद चोरी गए सामान की सूची देने की बात कही गई है।
व्यापारियों ने आक्रोश जताया
शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात होने की जानकारी लगने पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। उनका कहना था कि कुछ दिनों से कुछ संदिग्ध सोने-चाँदी की दुकानों की रैकी कर रहे थे। व्यापारियों द्वारा इससे पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए गश्त बढ़ाए जाने की माँग की गई थी लेकिन गश्त न बढ़ाए जाने से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
आसपास लगे कैमरे खँगाले
शोरूम में हुई वारदात में साक्ष्य जुटाने के िलए फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुँची, वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा मौके पर पहुँचे और अधिकारियों को चोरों की पतासाजी करने व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के निर्देश दिए।
Created On :   16 Aug 2022 11:29 PM IST