घरों में एक हजार से ज्यादा मरीजों को लग चुका है टीका

More than one thousand patients have been vaccinated in homes
घरों में एक हजार से ज्यादा मरीजों को लग चुका है टीका
चल फिर नहीं सकते घरों में एक हजार से ज्यादा मरीजों को लग चुका है टीका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब तक घरों में बिस्तर में पड़े एक हजार 317 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसके साथ ही अभी तक टीके के प्रतिकूल असर का कोई मामला सामने नहीं आया है। मुंबई महानगरपालिका ने हलफनामा दायर कर बांबे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है। 30 जुलाई 2021 से मुंबई में 75 वर्षीय बुजुर्गों, दिव्यांगो व बिस्तर में पड़े लोगों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रुप में घर-घर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी। 

मनपा की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमरे की ओर से दायर 

हलफनामें में कहा गया है कि अब तक घर में टीके के लिए 4889 लोगों ने पंजीयन कराया है।इसमें से नौ अगस्त 2021 तक एक हजार 317 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अब तक किसी को भी टीके के प्रतिकूल असर की जानकारी सामने नहीं आयी। यह हलफनामा पेशे से वकील कुणाल तिवारी व ध्रृति कपाडिया की ओर से दायर जनहित याचिका के जवाब में दायर किया गया है। जिसमें बुजुर्गों को घर-घर जाकर टीका लगाने का निर्देश देने की मांग की गई है। 

 

Created On :   11 Aug 2021 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story