हॉस्टल में माँ-बेटी ने फिर किया तमाशा - भेजी गई जेल 

Mother and daughter again show up in hostels - sent to jail
हॉस्टल में माँ-बेटी ने फिर किया तमाशा - भेजी गई जेल 
हॉस्टल में माँ-बेटी ने फिर किया तमाशा - भेजी गई जेल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा महिला छात्रावास में विगत दिनों हंगामा मचाते हुए छात्राओं से मारपीट करने वाली माँ-बेटी ने बीती रात फिर से तमाशा किया। दोनों ने जबरन छात्रावास में प्रवेश करने का प्रयास किया। इस दौरान एक छात्रा के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। छात्रा को जमीन पर पटककर माँ-बेटी ने चेहरा नोच दिया। इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी माँ-बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
झूमा-झपटी कर जमीन पर पटक दिया
  सूत्रों के अनुसार छात्रावास में रहने वाली छात्रा कुमारी सावित्री मिश्रा, उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एमएससी फिजिक्स प्रथम वर्ष की छात्रा है। हॉस्टल में रहने वाली पूर्व छात्रा सुनीता पटेल, जिसे हॉस्टल से बाहर कर दिया गया था, बीती रात साढ़े 8 बजे के करीब अपनी माँ नीमा पटेल के साथ आई और हॉस्टल के जिस कमरे में रहती थी, उस कमरे का ताला पत्थर से तोड़ रही थी। उन्हें ताला तोड़ता देख वह मोबाइल पर वीडियो बनाने लगी, तो माँ-बेटी ने उसके साथ गाली-गलौज की और झूमा-झपटी करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया। दोनों ने मारपीट कर उसका चेहरा नोच दिया। मदद की गुहार लगाने पर छात्रावास की छात्राएँ  खुशबू, सोनल, नीलम व अन्य ने आकर बीच-बचाव किया, तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। विवाद होता देख किसी ने छात्रावास अधीक्षिका को सूचना दी, तो वे तत्काल छात्रावास पहुँच गईं। उसके बाद भी दोनों ने छात्राओं से गाली-गलौज कर अभद्रता की। ज्ञात हो कि इससे पहले भी उनके खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था।  रिपोर्ट पर धारा 452, 427, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी माँ-बेटी की तलाश करते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है। 

Created On :   8 Dec 2019 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story