2 सड़क हादसों में मां-बेटा समेत 3 बाइक सवारों की मौत 

Mother and son, 3 bike riders killed in 2 road accidents
2 सड़क हादसों में मां-बेटा समेत 3 बाइक सवारों की मौत 
2 सड़क हादसों में मां-बेटा समेत 3 बाइक सवारों की मौत 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेढ़ घंटे के अंतर में हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में जहां बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई , वहीं मृतक के पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जबकि एक अन्य हादसे में बाइक में ही सवार एक महिला की जहां मौके पर मृत्यु हो गई,वहीं बेहद नाजुक हालत में मृतका के पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
सड़क पर रौंद कर भाग गया अज्ञात वाहन :-- 
पुलिस ने बताया कि अमरपाटन थाना अंतर्गत  गोरसरी घाटी के पहले छिरहाई के पास दोपहर 3 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को पीछे से ठोकर मारी। ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा बरहा नईबस्ती (रामनगर) निवासी 30 वर्षीय रामदयाल उर्फ अनिल साकेत बाइक समेत दूर जा गिरा। जबकि इसी बाइक में अपने 10 साल के बेटे नवीन साकेत के साथ बैठी उसकी मां शकुंतला सड़क पर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि पिकअप का ड्राइवर इन दोनों को रौंदता हुआ फरार हो गया।  इसी हादसे में घायल रामदयाल उर्फ अनिल को अमरपाटन से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। उसकी भी हालत गंभीर है। 
 हाइवा ने पीछे से भारी ठोकर: पत्नी की मृत्यु पति गंभीर :------
अमरपाटन थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मंगलवार की दोपहर साढ़े 4 बजे के करीब नादन देहात थाना क्षेत्र के करसरा निवासी वृदांवन कोल की 47 वर्षीया पत्नी  कुसुम कली की उस वक्त मौके पर मृत्यु हो गई जब वह अपने पति के साथ बाइक नंबर एमपी 19 एमपी 1329 से अमरपाटन बाजार होकर घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि स्टेडियम के पास पीछे से आ रहे फुल स्पीड हाइवा नंबर आरजे 14 जीएफ 5336 ने वृदांवन कोल की बाइक को जोर की ठोकर मारी। कुसुम कली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि गंभीर हालत में उसके पति को अमरपाटन के सरकारी अस्पताल से यहां जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे के लिए जिम्मेदार हाइवा नंबर आरजे 14 जीएफ 5336 को जब्त कर लिया है। ड्राइवर फरार है।
 

Created On :   2 Dec 2020 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story