- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 60 लाख के बदले जमीन देने का वादा कर...
60 लाख के बदले जमीन देने का वादा कर मुकर गए मां-बेटा

डिजिटल डेस्क,सतना। लाखों के कर्ज के बदले जमीन देने की लिखा-पढ़ी के बाद वायदे से मुकरने पर सिविल लाइन थाने में मां-बेटे के खिलाफ चार सौ बीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण वाधवानी निवासी त्रिमूर्ति नर्सिंग होम-खेरमाई रोड, ने वर्ष 2014 में अंजना पति सुरेश अग्रवाल और उनके बेटे सृजन अग्रवाल निवासी अमृत कॉलोनी को 60 लाख रुपए उधार दिए।
वहीं रकम वापसी की गारंटी के तौर पर मां-बेटे ने एक चेक सौंपा था। तीन साल बाद भी कर्ज की अदायगी नहीं की गई, बल्कि उन्होंने 30 लाख रुपए और देकर भरजुना रोड में स्थित 2.9 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराने का प्रस्ताव रखा। इस बात पर लक्ष्मण वाधवानी मान गए और सिविल लाइन स्थित कचहरी में स्टाम्प पेपर पर अनुबंध भी करा लिया, लेकिन कुछ कारणों से रजिस्ट्री टलती गई और इस बीच कोरोना महामारी भी आ धमकी। लगभग डेढ़ साल बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो श्री वाधवानी ने अग्रवाल परिवार से सम्पर्क किया, तो उन्होंने जमीन देने से साफ मना कर दिया।
10 लोगों को बेंच डाली जमीन
वादा खिलाफी से सकते में आए लक्ष्मण वाधवानी ने जब पतासाजी कराई तो ज्ञात हुआ कि अंजना अग्रवाल और उनके बेटे सृजन अग्रवाल ने भरजुना रोड की जमीन वर्ष 2021 में ही 10 अलग-अलग लोगों को बेंच डाली है। तब उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत की, जहां से सिविल लाइन पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। अंतत: 18 अक्टूबर को अंजना अग्रवाल और सृजन अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
Created On :   20 Oct 2022 1:30 PM IST












