दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या के प्रयास के आरोप में मां-बेटा जेल गए

Mother and son went to jail for attempting murder of dowry
दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या के प्रयास के आरोप में मां-बेटा जेल गए
दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या के प्रयास के आरोप में मां-बेटा जेल गए

डिजिटल डेस्क सतना। दहेज के लिए नवव्याहता की हत्या की कोशिश के आरोपी मां-बेटे को  जिला न्यायालय की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्वेता श्रीवास्तव की अदालत ने  2 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है,जबकि अभी एक आरोपी फरार है। पीडि़ता शिवानी मिश्रा की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को आईपीसी के सेक्सन 307, 498 ए, 304 बी /511,34 और दहेज प्रतिशेष अधिनियम 3/4 के तहत अपराध दर्ज (क्राइम नंबर-123/18) करते हुए आरोपी पति पीयूष मिश्रा और पीयूष की आरोपी मां आशा मिश्रा  को अदालत में पेश किया था। कोर्ट ने दोनों आरोपी मां-बेटे को केंद्रीय कारागार भेज दिया है। उधर, आरोपी पति का पिता और पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग में सहायक उप संचालक नागेन्द्रमणि मिश्रा अभी फरार है।  
10 लाख की थी डिमांड
प्रकरण के मुताबिक लोहरौरा निवासी स्व.लक्ष्मी प्रसाद पांडेय की पुत्री शिवानी की शादी पिछले साल 8 दिसंबर को सिविल लाइन निवासी पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विभाग के सहायक उप संचालक नागेन्द्र मणि मिश्रा के बेेटे पीयूष मिश्रा के साथ हुई थी।  पीडि़ता के आरोप के मुताबिक शादी की पहली विदाई के साथ ही पति पीयूष मिश्रा , सास  आशा और ससुर नागेन्द्र मणि मिश्रा  10 लाख के दहेज के लिए तरह से तरह से प्रताडि़त करने लगे थे। जबकि शादी में 51 हजार की बरीक्षा , 5 लाख का तिलक ,स्कार्पियो गाड़ी, 10 तोला सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण के अलावा गृहस्थी का सारा कीमती सामान दिया गया था। आरोप हैं कि 2 मार्च की रात पति,सास और ससुर ने मिलकर शिवानी की हत्या की साजिश रची और योजनाबद्ध तरीके से स्कार्पियो से मायके छोडऩे के नाम पर शिवानी को लेकर पति पीयूष घर से निकला। उसने रोड डिवाइडर से गाड़ी भिड़ा दी और सडक़ पर आकर गिरी शिवानी को गाड़ी से ही कुचलने की कोशिश की। शिवानी की दाई ओर की कॉलर बोन और इसी तरफ का शरीर का बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया।

 

Created On :   22 March 2018 8:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story