- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जहर खाने से मां बेटी की मौत, बेटा...
जहर खाने से मां बेटी की मौत, बेटा गंभीर हालत में

डिजिटल डेस्क, सतना। पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत छिगौरा गांव में गुरुवार शाम को तकरीबन 7:30 बजे 30 वर्षीय किरण पाठक पति सुनील पाठक ने 13 वर्ष की बेटी भारती और 9 वर्षीय बेटे अर्पित के जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गई। यह बात पता चलने पर तीनों को रात 11:30 बजे परिजनों के द्वारा निजी वाहन से जिला अस्पताल सतना लाया गया। यहां पर इलाज के दौरान रात करीब 1 बजे किरण और भारती ने दम तोड़ दिया, जबकि बालक को गंभीर हालत में बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह भारी गहमागहमी के बीच मां-बेटी के शवो का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि किरण का मायका रामपुर के बैरिया गांव में है और उसकी शादी लगभग 12 वर्ष पहले सुनील के साथ हुई थी ।अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है, वहीं परिजन भी कुछ बताने को तैयार नहीं।
Created On :   13 May 2022 5:53 PM IST












