सास-ससुर ने बहू पर चाकू से किया था हमला - अस्पताल में हुई मौत, हत्या का मामला दर्ज

Mother-in-law attacked daughter-in-law with a knife - death in hospital, murder case registered
सास-ससुर ने बहू पर चाकू से किया था हमला - अस्पताल में हुई मौत, हत्या का मामला दर्ज
सास-ससुर ने बहू पर चाकू से किया था हमला - अस्पताल में हुई मौत, हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित कुंजड़हाई मस्जिद के पास रहने वाली एक महिला से ससुराल में सास-ससुर द्वारा विवाद कर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया था। हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने जाँच करते हुए सास-ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार कुंजड़हाई मस्जिद के पास सादिक राईन अपनी पत्नी हिना बानो और दो बच्चों के अलावा पिता शफीक उर्फ राजू, सास गुल्लो बाई, बड़े ससुर कादिर के साथ रहते थे। ससुराल में हिना का सास-ससुर व बड़े ससुर से विवाद होता था। रोजाना के झगड़े से तंग आकर सादिक राईन करीब एक सप्ताह पूर्व अपनी पत्नी हिना और बच्चों को साथ लेकर टेढ़ीनीम के पास किराए के मकान में रहने लगा था। विगत 29 जुलाई को हिना अपनी बहन साबरीन बानोंं के साथ अपना सामान लेने के लिए ससुराल पहुँची थी। वहाँ पर हिना से सास-ससुर ने विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया था जिससे उसकी कलाई की नस कट गयी थी। उक्त घटना की रिपोर्ट हिना की बहन ने थाने में दर्ज कराई थी। उधर हिना को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहाँ बीती रात उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर बुधवार को उसका पीएम कराने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   5 Aug 2021 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story