- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आँगन से निकलने की बात पर सास-बहू...
आँगन से निकलने की बात पर सास-बहू में झगड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुण्डम थानांतर्गत ग्राम लहसर में आँगन से निकलने की बात पर सास-बहू में झगड़ा हो गया। पुलिस के अनुसार रविवार की शाम यहाँ रहने वाली 25 वर्षीय संगीता चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अप्रैल की दोपहर 12:30 बजे वह नल से पानी लेने के लिए बाहर जा रही थी। उसी समय वहाँ मौजूद सास कला बाई चौधरी ने उसे अपने आँगन से निकलने से मना कर दिया। उसके अनुसार यहाँ बाहर जाने का एक ही रास्ता है और यही बताने पर उसकी सास ने गालियाँ देते हुए ससुर छिदामी लाल के साथ मिलकर उसके गर्दन, हाथ एवं कंधे में हमला कर चोटें पहुँचा दीं। दूसरी ओर 61 वर्षीय कला बाई चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा प्रमोद अपनी पत्नी संगीता एवं बच्चों सहित अलग रहता है। प्रमोद लोडिंग ऑटो चलाता है और 17 अप्रैल को जब वह घर आया तो किसी बात पर उसने अपने बेटे को डाँट दिया। इसी बात का उसकी बहू संगीता को बुरा लग गया और उसने अपनी माँ ममता बाई चौधरी एवं पिता लक्ष्मण चौधरी के साथ मिलकर उसकी कमर एवं पीठ में चोटें पहुँचा दीं। इसके अलावा संगीता ने उसके पति छिदामी लाल के साथ भी मारपीट की है। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   19 April 2021 3:35 PM IST