योजनाओं के लाभ के लिए तरस रहीं जननी - जिले में दो सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें लंबित

Mother is yearning for the benefits of schemes - more than two hundred complaints pending in the district
योजनाओं के लाभ के लिए तरस रहीं जननी - जिले में दो सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें लंबित
योजनाओं के लाभ के लिए तरस रहीं जननी - जिले में दो सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें लंबित

रियलिटी - संबल योजना और प्रसूति सहायता योजना के भुगतान पर सीएम हेल्पलाइन में सबसे ज्यादा शिकायतें, अफसर नहीं दे रहे ध्यान
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें प्रसूताओं से जुड़ी योजनाओं की हैं। जानकारी के अनुसार 19 जुलाई तक संबल योजना और प्रसूति सहायता योजना के भुगतान से जुड़ी लगभग 250 शिकायतें लंबित हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राही गरीब और मजदूर वर्ग से आते हैं, ऐसे में तय समय सीमा में योजना के अंतर्गत मिलने वाला भुगतान नहीं मिलने से खासी परेशानी उठानी पड़ती है। कई मामलों में तो 3-3 महीने ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ, जिसके चलते हितग्राही सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करते हैं। बता दें कि राज्य में मातृ व शिशु मृत्युदर कम करने तथा प्रसूता व बीमार नवजात शिशुओं को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जननी शिशु सुरक्षा योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रसूता माताओं एवं बीमार नवजात शिशुओं को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
* प्रसव के पूर्व और बाद में भुगतान का प्रावधान
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 1000 और ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपयों का भुगतान किया जाता है। वहीं प्रसूति सहायता योजना में दो प्रकार के भुगतान किए जाते हैं, जिसमें प्रथम प्रसव पूर्व चार हजार जाँच के और प्रसूति के बाद जननी सुरक्षा योजना के साथ प्रसूति सहायता का शहरी क्षेत्र में 11 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 10600 रुपयों का भुगतान किया जाता है। वहीं मुख्यमंत्री श्रमिक सुरक्षा प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 16 हजार का भुगतान करने का प्रावधान है।

Created On :   31 July 2021 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story