चार घंटे तक लाश को अस्पताल ले जाने गिड़गिड़ाती रही माँ...

Mother kept pleading for four hours to take the dead body to the hospital...
चार घंटे तक लाश को अस्पताल ले जाने गिड़गिड़ाती रही माँ...
लोग शव को वाहन में रखने नहीं आए आगे चार घंटे तक लाश को अस्पताल ले जाने गिड़गिड़ाती रही माँ...

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत विराट नगर मोड़ पर बुजुर्ग मां कुसमा के साथ काफी सालों से झोपड़ी में रहने वाले 30 वर्षीय युवक संजय पुत्र चंदूलाल, निवासी पोंडी थाना मैहर, की शनिवार दोपहर को अचानक मौत हो गई। तब यह खबर किसी ने डॉयल 100 पर दी तो प्रधान आरक्षक टीकम सिंह मौके पर पहुंचे और शव वाहन भी बुलवा लिया, मगर युवक की लाश को गाड़ी में रखवाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। रोती-बिलखती कुसमा और हेड कांस्टेबल ने स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों से भी मदद मांगी, पर चार घंटे तक किसी का दिल नहीं पसीजा। अंतत: शाम 6 बजे कुछ लोग आरजू-मिन्नत के बाद आगे आए, तब जाकर संजय का शव गाड़ी में रखवाकर जिला अस्पताल ले जाया गया।
पति ने छोड़ा, मायके में भी नहीं मिला आसरा
पुलिस ने बताया कि कुसमा को उसके पति ने काफी साल पहले छोड़ दिया था, जिसके बाद वह मायके आ गई, मगर भाइयों ने आसरा नहीं दिया, लिहाजा बेटे को लेकर विराटनगर मोड़ में झोपड़ा बनाकर रहने लगी और भिच्छा मांगकर किसी तरह गुजारा कर रही थी, लेकिन बेटे की अचानक मौत से दुनिया पूरी तरह उजड़ गई।

Created On :   16 April 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story