पंद्रह साल छोटे प्रेमी के साथ  एक ही फंदे पर लटककर तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या

Mother of three children commits suicide by hanging on the same noose with a fifteen-year-old lover
पंद्रह साल छोटे प्रेमी के साथ  एक ही फंदे पर लटककर तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या
पंद्रह साल छोटे प्रेमी के साथ  एक ही फंदे पर लटककर तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या

रीवा जिले के समान थाने में दर्ज थी मृतका की गुमसुदगी
डिजिटल डेस्क सतना।
मैहर थाना अंतर्गत एक ही फंदे में लटककर प्रेमी जोड़े ने जान दे दी। माकान मालिक की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के शव सिविल अस्पताल मैहर में रखवा दिए गए हैं। पोस्टमार्टम के लिए परिजन का इंतजार के आने का इंतजार है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरवंश प्रसाद द्विवेदी पिता भगवानदीन 30 वर्ष निवासी लालापुर थाना नयागांव और मीरा मिश्रा पत्नी संतोष मिश्रा 45 वर्ष निवासी संजय नगर थाना समान जिला रीवा दोनों लोग मैहर कस्बे की बोस कालोनी में गीता दुबे पत्नी सुशील के माकान में किराए से कमरा लेकर रहते थे। पुलिस ने बताया कि माकान मालिक गीता दुबे ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे पुलिस को सूचना दी कि हरवंश और मीरा ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा है, आवाज लगाने के बाद भी कोई आहट नहीं मिल रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलकर देखा तो अंबर दोनों लोग एक ही गमछे से बने फंदे पर लटक रहे थे। 
 20 दिन से गायब थी मृतका
पुलिस के मुताबिक मृतका मीरा मिश्रा मूलत: चाकघाट की रहने वाली थी। उसकी शादी संजय नगर थाना समान जिला रीवा में हुई थी। मृतका का पति संतोष मिश्रा आर्मी में है। उसके 23 और 15 वर्ष की उम्र के 2 बेटे और 17 वर्ष की एक एक बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि मीरा मिश्रा 30 नवंबर से संजय नगर से लापता थी। परिजन ने 2 दिसंबर को समान थाने में गुमसुदगी भी दर्ज कराई थी। 
  टैक्सी चालक से हुई जान-पहचान
पुलिस के मुताबिक मृतक हरवंश भी टैक्सी चलाता था। वह भी समान थाना अंतर्गत संजय नगर रीवा में मृतका मीरा मिश्रा के माकान के आसपास ही किराए से कमरा लेकर रहता था। इसी के चलते दोनों की आपस में जान पहचान हो गई थी। इसके बाद से दोनों लोग भागकर मैहर कस्बे की बोश कालोनी में गीता दुबे के यहां किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि माकान कालिक गीता दुबे ने बताया कि गुरुवार को हरवंश और मीरा ने पूजा पाठ किया इसके बाद अंदर चले गए थे। 
 

Created On :   20 Dec 2019 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story