मां की डांट से नाराज बेटी ने उठाया यह बड़ा कदम

mother scolded daughter, angry girl trying to suicide
मां की डांट से नाराज बेटी ने उठाया यह बड़ा कदम
मां की डांट से नाराज बेटी ने उठाया यह बड़ा कदम

डिजिटल डेेस्क जबलपुर । कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा को माता-पिता की डांट इतनी नागवार गुजरी कि वह मंगलवार शाम की आत्महत्या करने के लिए धुआंधार पहुंच गई। छात्रा कुछ देर धुआंधार के पास खड़ी रही। इसके बाद उसने अपना मोबाइल धुआंधार में फेंक दिया और सैंडल उतारी। सैंडल और बैग को एक तरफ रख दिया। वह छलांग लगाने वाली ही थी कि भेड़ाघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रा को आत्महत्या करने से रोक लिया। छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय नगर में रहने वाली छात्रा सेन्ट अलॉयसियस कॉलेज से बीकॉम कर रही है। दिन भर मोबाइल में व्यस्त रहने की वजह से उसके माता-पिता ने उसे डांट दिया। वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली और धुआंधार पहुंच गई। वह कुछ देर तक धुआंधार के पास खड़ी रही। आसपास के लोगों ने छात्रा के इरादे भांप लिये। लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसी दौरान छात्रा ने अपना मोबाइल धुआंधार में फेंक दिया। इसके बाद छात्रा ने अपनी सैंडल उतारी। सैंडल और बैग को उसने एक तरफ रख दिया। इसके बाद वह धुआंधार में छलांग लगाने जा रही थी, इसी दौरान भेड़ाघाट थाना प्रभारी एमडी नागोतिया, महिला आरक्षक सुदीपा और आरक्षक हरिओम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रा को पकड़ लिया। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह आत्महत्या करने आई थी। पुलिस छात्रा को थाने ले आई और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बदला लेने के लिए की थी युवक की हत्या- लार्डगंज थाना क्षेत्र में गढ़ाफाटक में हुई अज्जू रजक नामक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने बदला लेने के लिए नृशंस तरीके से युवक की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पहले मृतक को एक दर्जन चाकू मारे, इसके बाद धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी थी।  बस से नागपुर भागते समय पुलिस ने आरोपियों को सिवनी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 24 और 25 सितंबर की दरम्यानी रात शांतिनगर निवासी 22 वर्षीय अजय उर्फ अज्जू रजक की गढ़ाफाटक के मंगल आटा चक्की की गली में हत्या कर दी गई थी।

 

Created On :   27 Sep 2017 11:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story