- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इकलौते बेटे की मौत से सदमे में माँ,...
इकलौते बेटे की मौत से सदमे में माँ, हत्या के पाँचों आरोपी रिफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र स्थित शीला टॉकीज के सामने बस्ती में रविवार की शाम आपसी रंजिश के चलते गोलू राजपूत की बेरहमी से हत्या करने वाले पाँचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में गमगीन माहौल निर्मित है, इकलौते बेटे की मौत के बाद गोलू की माँ राधा बाई गहरे सदमे में हैं। सोमवार को पीएम के बाद गोलू का शव घर पहुँचा और िफर पुलिस के पहरे में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। उल्लेखनीय है िक रविवार की शाम करीब साढ़े पाँच बजे शीला टॉकीज के समीप बस्ती में रहने वाले गोलू राजपूत के घर में उसके पड़ोसी आशु, पप्पू, शंभू प्रसाद, पांडू और साहिल ने तोडफ़ोड़ करने के बाद गोलू को बेरहमी से पीटा था, जिसके कारण गोलू की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आशु और पप्पू को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, जबकि देर रात तक शंभू, साहिल व पांडू को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
गोलू के िखलाफ भी दर्ज हुआ था प्रकरण
कैंट पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह हत्या के आरोपी आशीष उर्फ आशु िपल्ले ने िरपोर्ट दर्ज कराई थी िक गोलू राजपूत ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पहुँचकर गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने आशु की रिपोर्ट पर गोलू के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था।
Created On :   2 May 2022 11:29 PM IST