माँ-बेटे की पीएम रिपोर्ट एक माह में भी नहीं मिली

Mother-son PM report not even received in a month
माँ-बेटे की पीएम रिपोर्ट एक माह में भी नहीं मिली
माँ-बेटे की पीएम रिपोर्ट एक माह में भी नहीं मिली

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।  मदन महल क्षेत्र में पाटीदार भवन के पीछे रहने वाले चौपड़ा परिवार को करीब एक माह से हंसा चौपड़ा एवं उनके बेटे निहाल चौपड़ा की पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। उनसे रोज कहा जा रहा है कि पीएम रिपोर्ट आज या फिर कल मिल जायेगी। इसी चक्कर में करीब एक माह होने को आ गया है। 
इस सम्बंध में चौपड़ा परिवार के अमित चौपड़ा का कहना है कि श्रीमती हंसा चौपड़ा की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। उन्हें तत्काल इलाज नहीं मिल पाया था और वे लोग एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर काटते रहे। जब अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति आई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौत के सदमे में उनका बेटा निहाल इतना व्यथित हो गया था कि उसने मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी थी। वह मरने के पहले तक यही कह रहा था कि माँ मैं आपको नहीं बचा सका। उसने माँ की मौत के मामले में खुद को दोषी माना और खुद भी एक घंटे के अंतराल में ही मौत को गले लगा लिया। इन दोनों की एक के बाद एक करके हुई मौत के बाद कहा गया था कि एक हफ्ते-दस दिन के अंदर पीएम रिपोर्ट मिल जायेगी। उस समय से ही लगातार सम्पर्क करने के बाद भी उन्हें पीएम रिपोर्ट नहीं मिल पाई जिसके कारण अभी तक मृतकों का डैथ सर्टिफिकेट भी नहीं बन पा रहा है। 
 

Created On :   5 July 2020 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story