चोरी के रूपये से खरीदा गया मोबाइल सहित मोटर साइकल बरामद की गई

Motor cycle including mobile purchased with stolen money was recovered
चोरी के रूपये से खरीदा गया मोबाइल सहित मोटर साइकल बरामद की गई
जेैन मंदिर से दान पेटी चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार  चोरी के रूपये से खरीदा गया मोबाइल सहित मोटर साइकल बरामद की गई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस ने यहां एक जैन मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर उससे चोरी किए गए रूपये से खरीदा गया मोबाइल व एक मोटर साइकिल बरामद की है । पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि  थाना बेलखेडा मे दिनॉक 22-8-21 को दोपहर 2-15 बजे महेश कुमार जैन उम्र 62 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड बेलखेडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह बेलखेडा बाजार स्थित जैन मंदिर का कोषाध्यक्ष है, दिनॉक 18-8-21 की रात 9-30 बजे माली राकेश द्वारा मंदिर बंद कर दिया गया था। दिनॉक 19-8-21 की सुबह 5-30 बजे राकेश माली  मंदिर खोलने पहुंचा जिसने बताया मंदिर के गेट का ताला टूटा है एवं दान पेटी गायब है। सूचना पाकर पहुंचा, कोई अज्ञात चोर दरम्यिानी रात में मंदिर का ताला तोडकर दान पेटी जिसमे लगभग 10-12 हजार रूपये होंगे चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बेलखेड़ा विजय अंभोरे के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम के द्वारा विश्वसवनीय मुखबिर की सूचना पर दीपक उर्फ टीनू लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी बेलखेडा जो कि पूर्व में भी चोरी की वारदातों में पकड़ा गया है को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो दिनॉक 18/19 अगस्त 2021 की दरम्यिानी रात्रि में बेलखेडा बाजार स्थित जैन मंदिर का ताला तोडकर दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया। दान पेटी मेे मिले रूपयों से 1 वीवो कम्पनी का 5 हजार रूपये कीमती पुराना मोबाईल खरीदना स्वीकार कर नगद 5190 रूपये  एवं दान पेटी घर में छिपाकर रखना बताते हुये एक मोटर सायकिल थाना शहपुरा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया।  आरोपी दीपक उर्फ टीनू लोधी की निशादेही पर  चोरी की रूपयों से खरीदा हुआ एक वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 5190 रूपये नगद तथा दान पेटी  एवं शहपुरा से चुराई हुई मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमडब्ल्यू 7646 जप्त करते हुये थाना शहपुरा  में पतासाजी की गयी तो उक्त मोटर सायकिल चोरी जाने के सम्बंध में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। थाना शहपुरा पुलिस द्वारा पंजीबद्ध अपराध में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

Created On :   23 Aug 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story