- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी के सामने पेश नहीं हुई सांसद...
ईडी के सामने पेश नहीं हुई सांसद भावना गवली, वकील के जरिए दी तबियत खराब की जानकारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांडरिंग मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली एक बार फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। गवली ने अपने वकील के जरिए खुद को चिकनगुनिया होने की जानकारी जांच एजेंसी को दी है। उन्होंने पेशी के लिए 15 दिन का और समय मांगा है। 69 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोपों में घिरी गवली ने पहली बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भी व्यस्तता का हवाला देते हुए 15 दिन का समय मांगा था। बता दें कि गवली यवतमाल-वाशिम सीट से शिवसेना सांसद हैं। बुधवार को ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचे गवली के वकील इंदरपाल सिंह ने बताया कि गवली को चिकनगुनिया हुआ है। उन्होंने इससे जुड़े मेडिकल सर्टिफिकेट जांच एजेंसी को सौंप दिए हैं। मामले से जुड़े जांच अधिकारी को मेडिकल सर्टिफिकेट सौंपने के बाद बीमारी के चलते पेशी के लिए एक पखवाडे की छूट मांगी गई है। साथ ही जवाब में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से भी इनकार करते हुए दावा किया है कि वे कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं। वाशिम स्थित महिला प्रतिष्ठान ट्रस्ट में 18 करोड़ रुपए से ज्यादा की वित्तीय अनियमितता मामले में ईडी की जांच में फंसी गवली को ईडी ने समन भेजकर बुधवार को जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर रहने को कहा था। मामले में भेज गए पहले समन में गवली को 4 अक्टूबर को ईडी के सामने हाजिर रहने को कहा गया था लेकिन व्यस्तता का हवाला देकर उन्होंने 15 दिन की मोहलत मांगी थी। ईडी मामले में गवली और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इसके अलावा मामले में सईद खान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो गवली का करीबी है। इस मामले में गवली की मां शालिनीताई गवली भी आरोपी हैं।
Created On :   20 Oct 2021 9:11 PM IST