एमपी बोर्ड - 12वीं का मूल्यांकन पूरा जल्द घोषित होगा रिजल्ट ,एमएलबी स्कूल में कराया गया केन्द्रीयकृत मूल्यांकन

MP Board - 12th assessment will be declared soon, result will be centralized in MLB school.
एमपी बोर्ड - 12वीं का मूल्यांकन पूरा जल्द घोषित होगा रिजल्ट ,एमएलबी स्कूल में कराया गया केन्द्रीयकृत मूल्यांकन
एमपी बोर्ड - 12वीं का मूल्यांकन पूरा जल्द घोषित होगा रिजल्ट ,एमएलबी स्कूल में कराया गया केन्द्रीयकृत मूल्यांकन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एमएलबी स्कूल में चल रहा माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। उत्तरपुस्तिकाओं के केन्द्रीयकृत मूल्यांकन के बाद ओएमआर शीट माशिमं भोपाल को भेजी जा चुकी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि माशिमं चार से पाँच दिन के भीतर 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। उल्लेखनीय है कि माशिमं ने लॉकडाउन की वजह से स्थगित की गई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएँ 9 से 16 जून तक कराई थी। परीक्षाओं के बाद जबलपुर में एमएलबी स्कूल में उत्तरपुस्तिकाओं का केन्द्रीयकृत मूल्यांकन कराया गया। शिक्षा विभाग में स्टेनो विषय के शिक्षक नहीं होने के कारण स्टेनो विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में विलंब हुआ। बाद में आईटीआई से शिक्षक बुलाकर स्टेनो विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद ओएमआर शीट माशिमं भोपाल को भेजी जा चुकी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माशिमं मुख्यालय में 12वीं का रिजल्ट तैयार करने का काम चल रहा है। उम्मीद है कि चार से पाँच दिन के भीतर 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएँगे। एमएलबी स्कूल की प्राचार्य और मूल्यांकन प्रभारी प्रभा मिश्रा का कहना है कि 12वीं बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर ओएमआर शीट माशिमं को भेज दी गई है। 
 

Created On :   18 July 2020 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story