सांसद ने करवाया पत्रकारों को स्थल निरीक्षण - मामला डुमना में प्रस्तावित स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का 

सांसद ने करवाया पत्रकारों को स्थल निरीक्षण - मामला डुमना में प्रस्तावित स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने आज पत्रकारों को डुमना रोड पर प्रस्तावित स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का स्थल निरीक्षण करवाया। साथ ही पिछले काफी दिनों से इस प्रस्तावित निर्माण को लेकर भ्रांतियों को भी स्पष्ट किया। गौरतलब है कि सांसद द्वारा उक्त निर्माण को काफी प्रयासों के बाद केन्द्र सरकार से स्वीकृत करवाया है। सांसद के अनुसार उक्त स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के बाद शहर विकास के और भी द्वार खुल जाएंगे। स्थल निरीक्षण के दौरान सांसद ने बताया कि आप स्वत: देखिए कि इस स्थान पर कोई पेड़ आदि नहीं है। यहां तो दूर तक सिर्फ मैदान ही दिखाई दे रहा है। सांसद के अनुसार इस निर्माण को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि निर्माण स्थल पर काफी घने वृक्ष लगे है जिन्हें काटने से पर्यावरण का काफी नुकसान होगा। सांसद ने पत्रकारों के और भी प्रश्नों के जबाव दिए । 

Created On :   22 Jun 2021 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story