सांसद हिमाद्रि सिंह को मिली हाईकोर्ट से राहत, कांग्रेस उम्मीदवार की चुनाव याचिका हुई खारिज

MP Himadri Singh gets relief from High Court, Congress candidates election petition rejected
 सांसद हिमाद्रि सिंह को मिली हाईकोर्ट से राहत, कांग्रेस उम्मीदवार की चुनाव याचिका हुई खारिज
 सांसद हिमाद्रि सिंह को मिली हाईकोर्ट से राहत, कांग्रेस उम्मीदवार की चुनाव याचिका हुई खारिज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहडोल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हिमाद्रि सिंह के निर्वाचन को चुनौती देने वाली कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह की चुनाव याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। इस मामले में याचिकाकर्ता प्रमिला सिंह खुद को बीमार बताकर गवाही देने नहीं आ रहीं थीं। मंगलवार को मामले पर सुनवाई के बाद जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने उनकी गैरहाजिरी को को देखते हुए याचिका खारिज करके पर अपना विस्तृत आदेश सुनाया, जिसकी फिलहाल प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवार प्रमिला सिंह ने यह याचिका दायर करके हिमाद्रि सिंह के निर्वाचन को चुनौती दी थी। याचिका में आरोप था कि चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया, लिहाजा हिमाद्रि सिंह का निर्वाचन रद्द घोषित किया जाए। इस मामले पर विगत 22 नवम्बर को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया था कि प्रमिला सिंह खुद को बीमार बताकर कोर्ट में गवाही देने नहीं आ रही हैं। अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी बीमारी को लेकर पेश किए गए मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन की सत्यतता रिपोर्ट सरकार से तलब की थी। साथ ही उनकी गवाही के अधिकार को भी अदालत ने समाप्त कर दिया था।  मामले पर मंगलवार को आगे हुई सुनवाई के दौरान हिमाद्रि सिंह की ओर से अधिवक्ता सूरज बाजपेई और राÓय सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता अखिल सिंह ने पक्ष रखा। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना आदेश सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी।

Created On :   11 Dec 2019 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story