सांसद जलील ने महंगाई और किसानों के मसले पर सरकार को घेरा

MP Jalil surrounded the government on the issue of inflation and farmers
सांसद जलील ने महंगाई और किसानों के मसले पर सरकार को घेरा
मुद्दे सांसद जलील ने महंगाई और किसानों के मसले पर सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. एआईएमआईएम सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने संसद में महंगाई और किसान आत्महत्या जैसे मसले पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि देश का आम आदमी उसकी गलत नीतियों का शिकार हो रहा है। उन्होंने सरकार से देश के उन धन्नासेठों का नाम पूछा, जिनका 8 लाख करोड़ रूपये से अधिक कर्ज माफ किया गया है। इम्तियाज जलील ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि सिर्फ मराठवाड़ा क्षेत्र में जनवरी से नवंबर 2022 तक 11 महीने के दौरान 940 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि जब एक क्षेत्र से इतनी बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, तो फिर सरकार को यह सोंचना पड़ेगा कि कहीं-न-कहीं उसकी नीतियां गलत हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई का आलम यह है कि जिन गरीबों को सरकार ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया है, वे दोबारा 1080 रूपये का सिलेंडर भरवाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं। 

औरंगाबाद की सुलोचना को मिलती है ढाई सौ रूपये पेंशन 

ईपीएस-95 स्कीम की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि इस स्कीम के पेंशनभोगियों को नाममात्र की पेंशन मिल रही है। उन्होंने उदाहरण दिया कि औरंगाबाद में रहने वाली 70 साल की महिला सुलोचना गडप्पा को मात्र ढाई सौ रूपये पेंशन मिलती है। इस रकम से वह महिला आखिर कैसे अपना खर्च चलाएगी? सांसद ने कहा कि मामूली कर्ज लेने और डिफॉल्ट होने पर तो सरकार संबंधित व्यक्ति की प्रोपर्टी जब्त कर लेती है, लेकिन देश के धन्नासेठों के लाखों करोड़ रूपये वह माफ कर देती है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह तो बताया कि पिछले चार साल के अंदर सरकार ने 8,48,186 करोड़ रूपये का कर्ज राइट-ऑफ किए हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि किन धन्नासेठों के कर्ज माफ हुए हैं।  

Created On :   13 Dec 2022 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story