सांसद नवनीत राणा ने लगाया जाति के आधार पर पुलिस स्टेशन में भेदभाव का आरोप, गृहमंत्री बोले - होगी जांच

MP Navneet Rana alleges discrimination in police station on the basis of caste
सांसद नवनीत राणा ने लगाया जाति के आधार पर पुलिस स्टेशन में भेदभाव का आरोप, गृहमंत्री बोले - होगी जांच
लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र सांसद नवनीत राणा ने लगाया जाति के आधार पर पुलिस स्टेशन में भेदभाव का आरोप, गृहमंत्री बोले - होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीस पढ़ने के ऐलान के बाद मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गईं सांसद नवनीत कौर राणा ने आरोप लगाया है कि अनुसूचित जाति का होने के चलते उन्हें पुलिस स्टेशन में रखे गिलास से पीने का पानी नहीं दिया गया। साथ ही बाथरूम इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं दी गई। अमरावती से निर्दलीय सांसद राणा को उनके विधायक पति रवि राणा के साथ पुलिस ने 23 जनवरी को देशद्रोह, सामाजिक सौहार्द खराब करने और पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नवनीत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर शिकायत की है कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें रातभर खार पुलिस स्टेशन में रखा गया। इस दौरान जब उन्होंने पानी मांगा तो पुलिस स्टाफ ने कहा कि वे अनुसूचित जाति से हैं इसलिए उन्हें उस गिलास में पानी नहीं देंगे। उन्हें पानी पीने के अधिकार से वंचित कर ‘नीची जाति’ का होने के चलते मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया। महिला होने के बावजूद उन्हें रात में बाथरूम जाने की इजाजत नहीं दी गई। उन्हें कहा गया कि ‘नीची जाति’ वालों को पुलिस स्टॉफ अपना बाथरूम इस्तेमाल नहीं करने देते हैं। इस पत्र के बाद लोकसभा सचिवालय ने उद्घव ठाकरे सरकार से मामले पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। 

शिकायत की होगी जांच-गृहमंत्री

पुलिस हिरासत में बुरे बर्ताव के सांसद नवनीत कौर राणा के आरोपों पर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि शिकायत की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को अपनी जाति और धर्म का इस्तेमाल खास तरह का माहौल बनाने के लिए नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि कानून व्यवस्था खराब करने के चलते कार्रवाई की गई है। अपने घर या मंदिर में कोई भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकता है लेकिन किसी और के घर के सामने हनुमान चालीसा के पाठ की इजाजत नहीं दी जाएगी।  

तलोजा जेल भेजे गए रवि राणा

विधायक रवि राणा को नई मुंबई के तलोजा जेल में भेज दिया गया है। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राणा को पहले मुंबई के आर्थर रोड जेल ले जाया गया था लेकिन बाद में वहां जगह की कमी के चलते उन्हें कड़ी सुरक्षा में तलोजा जेल में भेज दिया गया है। उनकी पत्नी और सांसद नवनीत कौर राणा को भायखला महिला जेल में रखा गया है।  
 

Created On :   25 April 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story