लकड़ावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लेने के आरोप को लेकर सांसद नवनीत राणा की होगी जांच

MP Navneet Rana will be investigated for the allegation of taking loan of Rs 80 lakh from Lakdawala
लकड़ावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लेने के आरोप को लेकर सांसद नवनीत राणा की होगी जांच
आर्थिक लेन देन लकड़ावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लेने के आरोप को लेकर सांसद नवनीत राणा की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे युसुफ लकडावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लेने से जुड़े आरोपों के संबंध में सांसद नवनीत राणा की जांच होगी। गृहराज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने यह जानकारी दी। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में देसाई ने कहा कि लकडावाला के साथ आर्थिक लेन देन करना गैरकानूनी, गलत और हानि पहुंचाने वाला काम है। इस मामले में शिकायत मिलने पर निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इस मामले की पहले ही जांच क्यों नहीं की। लकडवाला ईओडब्ल्यू की हिरासत में था लेकिन किन अधिकारियों के चलते नवनीत राणा को पूछताछ के लिए भी नहीं बुलाया गया। ईडी 5 लाख के लिए मंत्री को गिरफ्तार कर लेती है फिर जो लकडावाला 200 करोड़ रुपए की मनी लांडरिंग के मामले में हिरासत में था उसकी छानबीन के लिए नवनीत राणा को क्यों नहीं बुलाया गया। दूसरे जिन लोगों के खातों में लकडावाला के खाते से पैसे गए उनकी जांच की गई थी। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिडला को भी पत्र लिखकर मैं मामले की जानकारी दूंगा। राऊत ने सवाल किया कि लकडावाला और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर देवेंद्र फडणवीस क्यों नहीं बोल रहे हैं। 

लकडावाला से नवनीत राणा द्वारा लिए कर्ज की हो जांच-भुजबल  

सांसद नवनीत राणा द्वारा युसुफ लकडावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लेने के संजय राऊत द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ दाऊद के करीबी से पांच लाख रुपए की जमीन खरीदने के मामले में कार्रवाई की गई फिर इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अदालत पहले ही कह चुकी है कि नवनीत राणा पिछड़े वर्ग की नहीं हैं। उन्होंने आदेश के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। वे पिछड़े वर्ग की हैं या नहीं इस पर सवालियां निशान है। 

संजय राऊत की दिल्ली पुलिस से शिकायत

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राणा का आरोप है कि राऊत ने पिछले कुछ दिनों में उनके खिलाफ अभद्र और जातिगत टिप्पणियां की हैं। 

अदालत में कहा पुलिस का व्यवहार ठीक-मुंबई पुलिस

खार पुलिस स्टेशन में चाय पीते हुए राणा दंपति क वीडियो जारी करने के बाद अब मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान न्यायाधीश के सामने पुलिस के व्यवहार को लेकर कोई शिकायत नहीं की थी। 24 अप्रैल को बांद्रा कोर्ट में पेशी के दौरान दोनों ने अदालत को बताया था कि उन्हें पुलिस से कोई शिकायत नहीं है। बता दें कि नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को लिखे पत्र में दावा किया था कि पुलिस हिरासत में उन्हें जाति के आधार पर पीने का पानी और बाथरूम इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई।   

नवनीत ने लकडावाला से घर खरीदा था-मोहित कंबोज भारतीय

भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने लकडावाला मामले पर राणा दंपति का बचाव किया। उन्होंने कहा कि राणा दंपति ने विचारधारा के मुद्दे पर शिवसेना को घेरा तो उनके पास बचाव का कोई रास्ता नहीं था। इसलिए चुनावी हलफनामें में दी गई जानकारी सामने लाकर आरोप लगाया जा रहा है। जिस इमारत के बाहर शिवसेना ने मोर्चा निकाला उसे युसुफ लकडावाला ने बनाया था। राणा दंपति ने लकडावाला से घर खरीदा और उसका भुगतान किया। 

‘संजय राऊत ने वापस नहीं किए मेरे पैसे’

कंबोज ने कहा कि राऊत ने मुझसे पैसे लिए था जो आज तक वापस नहीं किया। उनका दावा है कि राऊत के भी लकडावाला से संबंध थे और महाबलेश्वर में लकडावाला के रिसॉर्ट में राऊत ठहरते थे। किसी की मौत के बाद उस पर आरोप लगाना गलत है। युसुफ लकडावाला से शरद पवार, उद्धव ठाकरे, विलासराव देशमुख, राजीव गांधी के भी संबंध थे। मोहित ने बुधवार को लकडावाला के साथ राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और राजीव गांधी की तस्वीरें भी जारी की।     

 

Created On :   27 April 2022 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story