सांसद नवनीत राणा ने पीएम और गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी, शिवसेना से पूछा- किस आधार भेजेंगे जेल

MP Navneet Rana wrote a letter to PM and Home Minister
सांसद नवनीत राणा ने पीएम और गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी, शिवसेना से पूछा- किस आधार भेजेंगे जेल
सांसद नवनीत राणा ने पीएम और गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी, शिवसेना से पूछा- किस आधार भेजेंगे जेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी मामले में पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि मुझे जेल में डालने की धमकी देने वाले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। निर्दलीय सांसद ने अरविंद सावंत से पूछा आखिर वे मुझे किस आधार पर जेल भेजेंगे’? शिवसेना सांसद सावंत के यह कहने पर कि बोलते वक्त नवनीत राणा की बॉडी लैंग्वेज ठीक नहीं थी, राणा ने सवाल किया कि क्या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोलने से पहले महिलाओं को शिवसेना से बॉडी लैंग्वेज की क्लास लेनी पड़ेगी? क्या मुझे इसलिए जेल भेजा जाएगा क्योंकि मैंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोला है? बता दें कि एक दिन पहले ही सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया है कि संसद में सचिन वाजे प्रकरण उठाने से खफा शिवसेना सांसद ने मुझे जेल भेजने की धमकी दी है। 

Created On :   23 March 2021 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story