इस क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीढ़ियों का है - महा आर्यमन सिंधिया 

MP News: My relation with this area is of love, family, soil and generations - Maha Aryaman Scindia
इस क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीढ़ियों का है - महा आर्यमन सिंधिया 
मध्य प्रदेश इस क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीढ़ियों का है - महा आर्यमन सिंधिया 
हाईलाइट
  • क्रिकेट महाकुंभ का फाईनल मुकाबला हुआ सम्पन्न
  • फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने बाजी मारी
  • मित्रता क्लब सुरखी रही उपविजेता
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने टूर्नामेंट के लिये आकाश सिंह राजपूत को दिया विश्व रिकार्ड खिताब

डिजिटल डेस्क, भोपाल। क्रिकेट सिर्फ शहरों के लिये नहीं बल्कि गांव के लिये भी है, जहां से एक से एक होनहार खिलाड़ी आ रहे हैं और इस सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं आकाश सिंह राजपूत द्वारा इन खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र एवं क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिवीजन के उपाध्यक्ष एवं मेंबर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन महा आर्यमन सिंधिया ने क्रिकेट महाकुंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीढ़ियों का है। महा आर्यमन सिंधिया का जगह जगह बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि विगत तीन माह से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाईनल मुकाबला राहतगढ़ के सरदार बल्लभ भाई पटैल स्टेडियम में संपन्न हुआ जिसमें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र एवं क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिवीजन उपाध्यक्ष एवं मेंबर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन महा आर्यमन सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस फाईनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने की जिसने 94 रन का लक्ष्य रखा लेकिन मित्रता क्लब सुरखी 87 रन ही बनाकर ऑल आऊट हो गई जिसके बाद क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ रही जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जागृत रहे।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड लंदन की टीम ने दिया खिताब:

मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड लंदन की टीम ने महामुकाबले में शामिल होकर आकाश सिंह राजपूत को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कराने का विश्व रिकार्ड का खिताब दिया। इस टूर्नामेंट में 609 टीमें तथा 10000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्य रहे जिसका विश्व रिकार्ड सुरखीवासियों के नाम रहा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में यह विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट के नाम से दर्ज हो चुका है, जिसका खिताब टीम द्वारा मंच से आकाश सिंह राजपूत को महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत की मौजूदगी में प्रदान किया गया।

खिलाड़ियों को रोजगार दिलाने कम्पनियों से बात करूंगा:

इस अवसर पर महा आर्यमन सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु अनेक कंपनियों से बात की है ताकि खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर मिल सकें। महा आर्यमन सिंधिया ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा आकाश सिंह राजपूत को बधाई देते हुये कहा कि आप लोग गांव की प्रतिभा के लिये मंच दे रहे हैं जिस तरह एक जौहरी हीरे के लिये परखता है, उसी तरह आप लोग इस प्रकार के आयोजन करके अपने क्षेत्र के खिलाड़ी रूपी हीरों को मंच प्रदान कर रहे हैं। जो आपका तथा आपके क्षेत्र का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे।

विजेता उप विजेता का किया पुरस्कृत:

मंच पर महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत तथा भाजपा वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विजेता टीम रही फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ को 1 लाख 51 हजार की राशि से पुरस्कृत किया गया। उपविजेता टीम को शील्ड तथा 75 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। बेस्ट बॉलर अवघेश को 11 हजार, बेस्ट बेट्समैन नितिन महाराज को 11 हजार तथा मैन ऑफ द सीरेज शिवकांत गर्ग को 25 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया। 

 

सफल आयोजन के लिए आकाश ने जताया आभार:

मंत्री ट्राफी के आयोजक एवं युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने महाकुंभ में शामिल सभी समिति के सदस्यों का क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी की मेहनत और आर्शीवाद से यह महाकुंभ सम्पन्न हो पाया है। इस महाकुंभ में पुलिस प्रशासन, कर्मचारी अधिकारी तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन लोगों का सहयोग रहा है मैं उन सबका हृदय से आभारी हूँ। इस अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की महाकुंभ में शामिल हुई टीमों के कप्तान, खिलाड़ी, भाजपा के नेता तथा हजारों खेल प्रेमी बंधु स्टेडियम में मौजूद रहे जिन्होंने खेल का लुत्फ उठाया।

Created On :   26 March 2023 7:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story