गांजा के साथ नाबालिग गिरफ्तार

mp police arrested a Minor with ganja
गांजा के साथ नाबालिग गिरफ्तार
गांजा के साथ नाबालिग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। जिन हांथों में स्कूल बैग होना चाहिए था उन हांथों में गांजा का थैला था  यह थैला किसी ओर ने नहीं बत्कि खुद इस बच्चे के पिता ने उसे दिया । बाप खुद तो आदतन अपराधाी है उससने अपने बड़े बेटे को भी अपनी राह पर चला दिया । इतना ही नहीं छोटा बेटा जो अभी मासूम था उसे भी अपराध का ककहरा पढ़ाना शुरू कर दिया । पढऩे- लिखने की उम्र में अपराध की राह पर चल पडे नाबालिग को मुखबिर की सूचना पर रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,जिसे किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सम्प्रेषण गृह रीवा भेज दिया गया। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जयसूर को  26 जनवरी की सुबह विश्वत सूत्रों  से पता चला कि कस्बे के सतना कैम्प में 17 वर्षीय नाबालिग थैले  में गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार  कर रहा है तब उन्होने अपनी टीम  को मौके पर भेज दिया। आनन-फानन सतना कैम्प पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सटीक निशानदेही पर नाबालिग को धर दबोचा जिसके कब्जे से थैला जब्त कर तलाशी ली गयी तो उसमें बारह सौ ग्राम गांजा कीमती 6 हजार का बरामद हो गया। जिस पर नाबालिग को पकडकर थाने लाया गया जहां 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की गयी । उक्त कार्यवाई में एएसआई राजकुमार मिश्रा और आरक्षक रविशंकर पांडेय शामिल रहे।
पिता-भाई की शह पर पकड़ा अपराध का रास्ता
नाबालिग को अपराध का ककहरा किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने ही पढाया है। उसका पिता रामनगर का हिश्ट्रीशीटर है जिसे गांजा तस्करी के जुर्म में तीन बार जेल भेजा जा चुका है। नाबालिग का बडा भाई भी आदतन अपराधी है जिसके कई केस चल रहे हैं।ह थैला किसी ओर ने नहीं बत्कि खुद इस बच्चे के पिता ने उसे दिया । बाप खुद तो आदतन अपराधाी है उससने अपने बड़े बेटे को भी अपनी राह पर चला दिया । इतना ही नहीं छोटा बेटा जो अभी मासूम था उसे भी अपराध का ककहरा पढ़ाना शुरू कर दिया ।

 

Created On :   27 Jan 2018 4:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story