अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई

MP Rana raised demand - Action should be taken against Amravati Police Commissioner Aarti Singh
अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई
सांसद राणा ने उठाई मांग अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सांसद नवनीत राणा ने उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह के खिलाफ कार्रवाई की शुक्रवार को लोकसभा में मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए। सांसद राणा ने सदन में कहा कि 16 जनवरी को बिठाया गया छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को उसी दिन की आधी रात को हटाया गया और इसके बाद जबरण सौ से डेढ़ सौं पुलिसकर्मी उनके घर घुस आए। पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश आया है तुमने हमारी बात नहीं सुनी तो तुम्हे यहां से घसीटकर जेल में डाला जाएगा। राणा ने कहा कि उन्हें एक अपराधी की तरह पुलिस की गाड़ी में बिठाकर कमिश्नर ऑफिस ले जाया गया और उनकी बेईज्जती की। राणा ने कहा कि उनके पास पेन ड्राइव है, जिसमें उनके साथ हुई बदसलूकी की सारी चीजें, फोटोज देखे जा सकते है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह उनकी बेईज्जती करने वाली पुलिस कमीश्नर के खिलाफ कार्रवाई करें। 
 

Created On :   25 March 2022 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story