जेलों का निजीकरण कर उसकी चाबी भाजपा के नेताओं के हाथ दी है क्या

MP Rauts question to Modi- Have BJP leaders given the keys to the privatization of jails
जेलों का निजीकरण कर उसकी चाबी भाजपा के नेताओं के हाथ दी है क्या
सांसद राऊत का मोदी से सवाल जेलों का निजीकरण कर उसकी चाबी भाजपा के नेताओं के हाथ दी है क्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा के नेताओं की ओर से सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रियों और नेताओं को जेल में भेजने की धमकी दिए जाने लेकर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। राऊत ने मोदी से पूछा है कि देश में जेलों का भी निजीकरण हो गया है क्या? और उसकी चाबी भाजपा के उन नेताओं को दे दी गई है क्या? जो कि महाविकास आघाड़ी सरकार के नेताओं को जेल में भेजने की धमकी देते हैं। राऊत ने रविवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक स्तंभ रोखठोक में यह टिप्पणी की है। जबकि पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि राज्य में भाजपा के कुछ नेता हर दिन महाविकास आघाड़ी के नेताओं को जेल में भेजने की हर दिन धमकी दे रहे हैं। दूसरी ओर मोदी  देश के सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर रहे हैं। मोदी सरकार ने कई सरकारी कंपनियों को अपने पसंदीदा उद्योगपतियों को बेच दी है। इसलिए लिए मेरा सवाल है कि मोदी ने देश के जेलों का भी निजीकरण कर दिया है क्या? यदि केंद्रीय जांच एजेंसियों और जेलों का निजीकरण किया गया है तो हम लोगों को अवगत किया जाए। राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के नेताओं के जेल में जाने की भविष्यवाणी करने वाले भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि उनका भी नंबर आएगा। इसके पहले बीते सप्ताह में भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के जेल में जाने को लेकर टिप्पणी की थी। जबकि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया महाविकास आघाड़ी सरकार के अलग-अलग मामलों में फंसे मंत्रियों के जेल में जाने को लेकर बयान देते रहते हैं। 

 

Created On :   7 Nov 2021 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story