- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सांसद ने की कार्यों की समीक्षा,...
सांसद ने की कार्यों की समीक्षा, कांग्रेसी विधायक बोले-पिछले काम तो कराओ - बैठक में नहीं पहुँचे भाजपा विधायक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । विकास कार्यों की समीक्षा के लिये कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेसी विधायक शामिल हुए लेकिन भाजपा के विधायक मौजूद नहीं थे। बैठक में सांसद ने शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। सांसद ने बैठक में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा आने वाले पाँच सालों के लिए शहर विकास की तैयार की गई कार्ययोजना पर प्रजेंटेशन दिया गया। वहीं कांग्रेसी विधायकों का कहना था कि लंबे समय से स्वीकृत कामों को पहले प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिये इसके बाद ही अन्य कार्यों पर फोकस किया जाये। सांसद ने कार्ययोजना पर विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त करने अलग से एक बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शहरी क्षेत्र में राज्य एवं केन्द्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। जिन प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की गई उनमें जलप्रदाय, सड़कों का निर्माण, सीवरेज सिस्टम आदि शामिल थे। इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया, तरुण भनोत एवं विनय सक्सेना, संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   19 Jan 2021 3:46 PM IST