- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एमपी स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष...
एमपी स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष ने कहा अधिवक्ताओं पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट व जिला अदालत में आज वकीलो ने काम नहीं किया। इससे हाईकोर्ट और जिला अदालत में पूरी तरह काम रहा। यह विरोध मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के युवा अधिवक्ता अक्षत सहगल पर गौर मोड़ पर जानलेवाहमले को लेकर किया गया । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन ने एसपी को ज्ञापन सौपकर चेतावनी दी है कि यदि आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
अधिवक्ताओं पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे
एमपी स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने साफ किया कि वकीलों के ऊपर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वर्तमान में अधिवक्त अक्षत सहगल पर हमला हुआ। इससे पूर्व अधिवक्ता आलोक जैन के ऑफिस में तोडफ़ोड़ व हमला हुआ था। अधिवक्ता सौरभ भूषण श्रीवास्तव के घर में चोरी हुई। तिलवारा में एक वकील को लूट लिया गया। इन सब घटनाओं से पुलिस की लचर कार्यप्रणाली उजागर हो रही है। साथ ही वकीलों पर बढ़ता खतरा भी रेखांकित हो रहा है। इसीलिए बैठक कर विमर्श के बाद पुलिस अधीक्षक को चेतावनी भरा पत्र भेजा ।
ये रहे शामिल
हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह, जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक, सचिव राजेश तिवारी, हाई कोर्ट बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शंभूदयाल गुप्ता, सह सचिव पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष ओपी अग्निहोत्री, पुस्तकालय सचिव प्रमेंद्र सेन, कार्यकारिणी सदस्य योगेश सोनी, मनोज कुमार रजक, अजितेश तिवारी, प्रियंका मिश्रा, यश सोनी, संगीता नायडू, अजय शुक्ला सहित अन्य ने मौजूद थे।
Created On :   7 Sept 2021 4:03 PM IST