पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सिविल एवं मैकेनिकल ब्रांच संचालित करने के लिए सांसद ने की पहल

MP took initiative to run civil and mechanical branch in Polytechnic College Panna
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सिविल एवं मैकेनिकल ब्रांच संचालित करने के लिए सांसद ने की पहल
पन्ना पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सिविल एवं मैकेनिकल ब्रांच संचालित करने के लिए सांसद ने की पहल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में एआईसीटीआई नई दिल्ली द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सिविल और मैकेनिकल पाठ्यक्रम शुरू करने संबंधी प्रदान की गई अनुमति के तारतम्य में आयुक्त तकनीकी शिक्षा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। सांसद श्री शर्मा ने पत्र में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 60-60 सीट क्षमता के साथ इस सत्र में पाठ्यक्रम शुरू करने की पुन: अनुमोदन संबंधी कार्यवाही का उल्लेख किया है। बताया गया है कि महाविद्यालय में अधोसंरचना के अभाव में विगत वर्ष ब्रांच संचालित करने की अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन अब लोक निर्माण विभाग द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए पीआईयू के माध्यम से 999 लाख रूपये के अतिरिक्त भवन के निर्माण का प्रस्ताव संस्था द्वारा प्रेषित किया गया है। इसके साथ ही सांसद ने अपने पत्र में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में अतिरिक्त भवन न होने के बावजूद भी उक्त ब्रांच की समान सीट क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से फरवरी 2018 तक सफलतापूर्वक होने की बात कही है। इस अनुक्रम में पन्ना में भी नवीन भवन के निर्माण होने तक सिविल और मैकेनिकल ब्रांच के संचालन की अनुमति प्रदान करने के संबंध में लेख किया गया है।

Created On :   28 July 2022 10:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story