सांसद तुमाने नागपुर जिला नियोजन समिति के सदस्य बने, कांग्रेस विधायक पारवे को भी मिला स्थान 

MP Tumane became a member of Nagpur District Planning Committee, Congress MLA Parve also got a place
सांसद तुमाने नागपुर जिला नियोजन समिति के सदस्य बने, कांग्रेस विधायक पारवे को भी मिला स्थान 
नई जिम्मेदारी सांसद तुमाने नागपुर जिला नियोजन समिति के सदस्य बने, कांग्रेस विधायक पारवे को भी मिला स्थान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर जिला नियोजन समिति के सदस्य के रूप में रामटेक सीट से शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने और उमरेड सीट से कांग्रेस विधायक राजू पारवे को शामिल किया गया है। गुरुवार को राज्य सरकार के नियोजन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। शासनादेश के अनुसार नागपुर जिला नियोजन समिति में विशेष निमंत्रित सदस्य के रूप में दिलीप माथनकर, प्रकाश वसू, हर्षवर्धन निकोसे, कुंदा राऊत, प्रसन्ना तिडके, हरिभाऊ किरपाने, सुरेश पाटील, ब्रिजभूषण तिवारी, सुभाष खोडे, दुनेश्वर पेठे, राजेश जैयस्वाल, किशोर चौधरी, वेदप्रकाश आर्य और श्रीकांत कैकाडे को शामिल किया गया है। जबकि जिला नियोजन का अनुभव रखने वाले प्रफुल्ल पाटील, शेषराव रहाटे, चंद्रशेखर चिखले और राजेंद्र हरणे को नियुक्त किया गया है। 
 

Created On :   21 Oct 2021 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story