- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेंदुए का लाइव किल देख के सहम उठे...
तेंदुए का लाइव किल देख के सहम उठे एमपीईबी कर्मी

नया गाँव हनुमान मंदिर से लगे स्टोर के बाहर कुत्ते को उठाकर ले गया तेंदुआ, अब जंगल में शिकार नहीं मिलने पर बस्ती की तरफ बढ़ा मूवमेंट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नया गाँव स्थित हनुमान मंदिर से लगे एमपीईबी के पुराने स्टोर के पास मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे स्टोर में 407 वाहन से सामान लेकर पहुँचे एमपीईबी कर्मी उस समय सहम उठे, जब 15 फीट की दूरी पर सामान्य तरीके से घूम रहे कुत्ते पर झाडिय़ों के बीच से छलांग मारकर तेंदुए ने झपट्टा मारा। तेंदुए के इस लाइव किल को देखते ही कर्मचारियों ने तत्काल गाड़ी बंद करके काँच चढ़ा लिए। तेंदुए ने कुत्ते को जबड़े में फँसाकर झाडिय़ों के अंदर ले गया। दहशतजदा कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को मोबाइल से सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ अधिकारी वहाँ पहुँचे। लेकिन तेंदुआ कहाँ और कितनी दूर िनकल गया किसी को पता नहीं चल सका। नया गाँव सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव ने बताया कि हनुमान मंिदर के पास जहाँ स्टोर है, वहाँ से साईं कॉलोनी भी लगी हुई है। तेंदुआ अब तक सुबह या शाम को अँधेरे के समय शिकार करता था, लेकिन कुत्तों की संख्या कम होने के कारण उसका मूवमेंट अब रहवासी क्षेत्र में बढ़ गया है, जिससे लोगों की चिंताएँ बढ़ गई हैं।
कैमरे दिन में भी चलेंगे, पिंजरे
को ढाँककर रखना शुरू
रहवासी क्षेत्र में तेंदुए और उसके कुनबे के ज्यादा मूवमेंट बढऩे से वन विभाग ने भी अपनी प्लानिंग को प्रभावी रूप से अंजाम देना शुरू कर दया है। पहले जो ट्रैप कैमरे रात में चालू रहते थे, उन्हें दिन में भी चालू करके नजर रखी जा रही है। इसी तरह जिन चारा लगे पिंजरों को खुला रखा जाता था, उन्हें पत्तियों और झाडिय़ों से ढाँककर रखा जा रहा है, ताकि तेंदुआ किसी भी खतरे को भाँप नहीं पाए।
Created On :   8 Jan 2020 2:20 PM IST