चौगुले प्रथम, महिलाओं में मानसी अव्वल    

MPSC declared results of the main examination conducted in year 2019
चौगुले प्रथम, महिलाओं में मानसी अव्वल    
MPSC Result चौगुले प्रथम, महिलाओं में मानसी अव्वल    

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा साल 2019 में ली गई मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में राज्य भर में सामान्य वर्ग में बसवेश्वर प्रसाद चौगुले ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि महिलाओं के वर्ग में मानसी पाटील इस परीक्षा में अव्वल आईं है। इसके अलावा पिछड़े वर्ग में कुवर रोहन सिंह ने एमपीएससी परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा के सारे परिणाम एमपीएससी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। 

महाराष्ट्र वनसेवा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए है। इस परीक्षा में अहमदनगर के वैभव दिखे ने राज्य में (पिछड़े वर्ग) पहला स्थान हासिल किया है। जबकि महिला वर्ग में पूजा पानसरे ने प्रथम स्थान अर्जित किया है। 

Created On :   1 Oct 2021 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story