कोरोना के चलते एमपीएससी परीक्षा टली, सीएम ने लिया फैसला 

MPSC exam postponed due to Corona, CM decides
कोरोना के चलते एमपीएससी परीक्षा टली, सीएम ने लिया फैसला 
कोरोना के चलते एमपीएससी परीक्षा टली, सीएम ने लिया फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) की आगामी 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा टाल दिया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रियों सहित विपक्ष के नेताओं के साथ ऑनलाईन बैठक के बाद यह निर्णय लिया। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए मंत्रियों सहित कई लोगों ने एमपीएमसी परीक्षा टालने की मांग की थी। इसके बाद दोपहर में मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार, राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर व मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ ऑनलाईन बैठक की। बैठक में सर्वसहमति से एमपीएससी परीक्षा टालने का फैसला लिया गया। इसके पहले राज्य के गृह निर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड और सामाजित न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री से मांग की थी कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह परीक्षा टाली जाए। मनसे अध्यक्ष राड ठाकरे ने भी यह परीक्षा टालने की मांग की थी। इसके पहले 12 मार्च 2021 को आयोग ने महाराष्ट्र दुय्यम सेवा अराजपत्रित गट-ब संयुक्त पूर्व परीक्षा-2020 को 11 अप्रैल 2021 को आयोजित करने की घोषणा की थी।  
 
 

Created On :   9 April 2021 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story