- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उदय चौधरी होंगे औरंगाबाद के नए...
उदय चौधरी होंगे औरंगाबाद के नए कलेक्टर, दो दिन पहले चव्हाण को सौंपी गई थी जिम्मेदारी

By - Bhaskar Hindi |18 April 2018 4:02 PM IST
उदय चौधरी होंगे औरंगाबाद के नए कलेक्टर, दो दिन पहले चव्हाण को सौंपी गई थी जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के नए जिलाधिकारी उदय चौधरी होंगे। चौधरी अब तक सिंधुदुर्ग के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इसके पहले सोमवार को सुनील चव्हाण को औरंगाबाद के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया था। लेकिन दो दिनों के भीतर यह बदलाव किया गया है। बुधवार को राज्य सरकार ने 4 IAS अधिकारियों के तबादले किए। हाफकिन बॉयो-फॉर्मा कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक सीमा व्यास को महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है।
जबकि संपदा मेहतो को हाफकिन बॉयो-फॉर्मा कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया है। इंदिरा माल्लो को इंटीग्रेटेड चाईल्ड डेवलपमेंट स्कीम का आयुक्त बनाया गया है। वे अब तक महिला आर्थिक विकास महामंडल की प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल रही थी।
Created On :   18 April 2018 9:08 PM IST
Next Story