एमटीडीसी ने खोले रिजॉर्ट पर नहीं आ रहे पर्यटक, सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद होने का असर

MTDC opens resort, tourists are not coming, effect of public transport service shutdown
एमटीडीसी ने खोले रिजॉर्ट पर नहीं आ रहे पर्यटक, सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद होने का असर
एमटीडीसी ने खोले रिजॉर्ट पर नहीं आ रहे पर्यटक, सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद होने का असर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) ने कोरोना के कारण बंद पड़े अपने 9 रिजॉर्ट को फिर से शुरू किया है, लेकिन सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद होने के कारण एमटीडीसी को पर्यटक नहीं मिल पा रहे हैं। एमटीडीसी के रिजॉर्ट में ठहरने के लिएपर्यटकों की बहुत कम बुकिंग हो रही है। मंगलवार को एमटीडीसी के एक अधिकारी ने "दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद बीते 8 जुलाई से 33 प्रतिशत क्षमता के साथ रिजॉर्ट शुरू किए गए हैं लेकिन अधिकांश परिवहन सेवा बंद होने के कारण पर्यटक नहीं आ रहे हैं। पर्यटकों में कोरोना का भी डर भी बना हुआ है। इसलिए लोग अभी पर्यटन के लिए घर से नहीं निकल रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि एमटीडीसी के नागपुर रिजॉर्ट में जुलाई महीने में लगभग 23 बुकिंग हुई थी, जबकि अगस्त महीने में अब तक केवल 10 बुकिंग हो पाई है। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल जुलाई और अगस्त महीने में विवाह, जन्मदिन और संगीत समारोह के लिए काफी बुकिंग हुई थी लेकिन इस बार कोरोना संकट के बाद लॉकडाउन के चलते सब ठप हो गया है। ताडोबा रिजॉर्ट के प्रबंधक ने कहा कि हमारे यहां पर धीरे-धीरे पर्यटक आ रहे हैं। मानसून के समय ताडोबा में अधिकांश सफारी बंद रहती है इसलिए पर्यटक बारिश के समय कम ही आते हैं लेकिन इस बार लॉकडाउन का भी असर देखा जा रहा है। वहीं लोनावला के कार्ला रिजॉर्ट के प्रबंधक ने कहा कि मानसून के चलते केवल शनिवार के दिन 10 से 12 पर्यटक आते हैं। बाकी दिनों में सिर्फ एक से दो पर्यटक ही आ रहे हैं। पर्यटकों को परिवहन के लिए ई-पास हासिल करने में भी समस्या हो रही है। कोरोना के कारण लोगों में भय है। इसलिए रिजॉर्ट शुरू होने के बाद भी पर्यटकों का ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिल पाया है। एमटीडीसी ने नागपुर, माथेरान, ताडोबा, शिर्डी पिलग्रीम्स इन, अजिंठा फरदापुर, अजिंठा टी जंक्शन, औरंगाबाद, मालशेज और कार्ला के रिजॉर्ट को 33 प्रतिशत क्षमता में शुरू किया है। रिजॉर्ट में रहने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है।

कोरोना से बचाव के लिए उठा जा रहे कदम 

एमटीडीसी की ओर से रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई उपाय किए जा रहे हैं। रिजॉर्ट के हर रूम में अधिकतम दो पर्यटकों को रूकने के लिए अनुमति दी जा रही है। उस रूम के खाली होने के बाद अगले 2 दिन तक उसमें किसी को जाने नहीं दिया जाता। 48 घंटे बाद सैनिटाइजेशन किया जाता है। इसके बाद नए पर्यटकों के लिए उस कमरे को आरक्षित किया जाता है। पर्यटक और रिजॉर्ट के स्टाफ का संपर्क ज्यादा न हो। इसके लिए रूम सर्विस नहीं दी जाती है। इसके अलावा कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। 
 

Created On :   18 Aug 2020 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story