ताडोबा सहित राज्य के पांच पर्यटन स्थलों पर एमटीडीसी बनाएगा होटल

MTDC will build hotels at five tourist places of the state including Tadoba
ताडोबा सहित राज्य के पांच पर्यटन स्थलों पर एमटीडीसी बनाएगा होटल
चंद्रपुर ताडोबा सहित राज्य के पांच पर्यटन स्थलों पर एमटीडीसी बनाएगा होटल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर के ताडोबा समेत पांच पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए नया होटल बनाया जाएगा। जिसमें ताडोबा के अलावा सातारा के महाबलेश्वर, पुणे के माथेरान, सिंधुदुर्ग के मिठबाव और रायगड के हरिहरेश्वर का समावेश है। इसके लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल (एमटीडीसी) और निजी डेवलपर (बिल्डर) के बीच करार हुआ है। गुरुवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में करार पर हस्ताक्षर हुआ है। इन पांचों पर्यटन स्थलों पर एमटीडीसी की जमीन पर निजी डेवलपर के जरिए स्तियर होटल सुविधा तैयार की जाएगी। चंद्रपुर के ताडोबा में एमटीडीसी की खुली जगह पर होटल बनाने के लिए ‘द लीला- ब्रूकफिल्ड’ कंपनी के साथ करार हुआ है। मिठबाव के लिए रिसॉर्ट हब टाऊन कंपनी के साथ करार हुआ है। मिठबाव में मौजूदा होटल को अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा। जबकि महाबलेश्वर के लिए टी एन्ड टी इन्फ्रा, माथेरान के लिए रिदम हॉस्पिटैलिटी और हरिहरेश्वर के लिए महिंद्रा हॉलिडेज के साथ करार हुआ है। इन तीनों पर्यटन स्थलों पर मौजूदा रिसॉर्ट को होटल में तब्दील किया जाएगा। मंत्री आदित्य ने कहा कि राज्य में सभी प्रकार के पर्यटन स्थल हैं। इन पर्यटन स्थलों में उच्च स्तरिय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयारत है। पहले चरण में पांच पर्यटन स्थलों का चयन किया गया है। प्रदेश की पर्यटन राज्य मंत्री आदिती तटकरे ने कहा कि सरकार के इस पायलट प्रोजेक्ट परियोजना के तहत पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी
 

Created On :   19 May 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story