- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शो-पीस बनी मल्टीलेवल पार्किंग, नए...
शो-पीस बनी मल्टीलेवल पार्किंग, नए साल में शहर को जाम मुक्त करने नई प्लानिंग, नई इच्छा शक्ति की आवश्यकता
ब्लूम चौक से मालवीय चौक.... सिविक सेंटर तक के ट्रैफिक को बनाना था आइडियल, लेकिन वाहन भी पार्किंग में खड़े न करा पाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ब्लूम चौक से मालवीय चौक और पूरे सिविक सेंटर तक के ट्रैफिक को आइडियल बनाना है, जिसकी प्लानिंग गत दो सालों से चल रही है। जो अब तक सिर्फ कागजों में साकार है। इस कोरी कल्पना के कार्य रूप में परिणित न होने के कारण यहाँ मार्गों पर रोजाना जाम लगता है। सड़क का अधिकांश हिस्सा घेरकर लोग घंटों के लिए गायब हो जाते हैं। इसके लिए कई बार जिम्मेदार विभागों को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फटकारा जा चुका है। उसके बाद भी इन मार्गों के हालात जस के तस बने हुए हैं।
सिविक सेंटर में अवैध पार्किंग की भरमार
बेतरतीब पार्किंग के लिए पूरा सिविक सेंटर कुख्यात हो चुका है। चौपाटी, मॉल, दवा बाजार सहित अन्य दुकानों की यहाँ भरमार है, साल के पहले दिन भी यहाँ के हालात बेहद बुरे दिखे। यहाँ ट्रैफिक पुलिस द्वारा पार्किंग तय कर विधिवत वाहन खड़े करने की बात कई बार कही जा चुकी है। 300 मीटर के दायरे को नो पार्किंग जोन घोषित किया जा चुका है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती न बरतने के कारण क्षेत्र में अव्यवस्थाएँ बढ़ती ही जा रही हैं। मल्टीलेवल पार्किंग शो-पीस बनी हुई है। यही स्थिति जयंती कॉम्पलेक्स के सामने की भी है। यहाँ आधी सड़क तक वाहन खड़े रहते हैं। राह चलते लोगों का निकलना दुश्वार है।
ब्लूम चौक पर निकलना टास्क पूरा करने जैसा
यदि शहर के सबसे अहम चौराहे ब्लूम चौक की बात करें तो अंडर ब्रिज बंद होने के बाद से यह चौराहा वाहनों के अत्यधिक लोड से कराह रहा है। यहाँ से निकलना मानो किसी कठिन टास्क को पूरा करना है। यहाँ चौराहे से रसल चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर लेफ्ट टर्न अब भी बाधा बना हुआ है। शास्त्री ब्रिज पुल के नीचे और टाटा शोरूम के बाजू से मौजूद गली के आवागमन को पाइप लगाकर पूरी तरह बंद करने कहा गया है। यहाँ से सिर्फ पैदल चलने वालों को ही मुख्य सड़क पर आने की अनुमति देने के निर्देश हैं, उसके बाद भी यहाँ से वाहनों का निकलना बदस्तूर जारी है, जो चौराहे पर जाम की वजह बनता है।
Created On :   2 Jan 2021 2:30 PM IST