हादसों का शहर बन गया मुंबई, अब गोदाम में लगी आग से चार की मौत

Mumbai becomes place of incidents, 4 dead during fire in godown
हादसों का शहर बन गया मुंबई, अब गोदाम में लगी आग से चार की मौत
हादसों का शहर बन गया मुंबई, अब गोदाम में लगी आग से चार की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कांदीवली के दामूनगर इलाके में एक जींस के गोदाम में लगी आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। आग रविवार को लगी थी, लेकिन मौत का खुलासा तब हुआ जब आग बुझाने के बाद मलबा हटाए जाने का काम शुरू हुआ। हादसे में मारे गए लोगों के नाम राजू विश्वकर्मा (30), राजेश विश्वकर्मा (36), भावेश पारेख (51) और सुदामा लल्लन सिंह (36) है। चारों लोग गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने के बाद धुएं से उनका दम घुट गया और उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल विभाग को कई घंटे लगे।

गोदाम में कपड़े, पैकिंग का सामान, फर्नीचर जैसे ज्वलनशील पदार्थ थे जिससे यह तेजी से फैली। आग बुझाने की कोशिश के दौरान कारखाने का एक हिस्सा गिर गया। आपदा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक आग बुझाने के बाद दमकल कर्मचारी सुबह पांच बजे के करीब स्टोररूम में कूलिंग ऑपरेशन में जुटे थे तभी उनकी नजर चारों पर पड़ी। मलबे से निकालकर चारों को कांदीवली स्थित शताब्दी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने की वजह क्या है फिलहाल यह साफ नहीं।  

Created On :   24 Dec 2018 1:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story