- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mumbai college bans hijab, SP MLA writes letter to Home Minister
बढ़ता विवाद: मुंबई के कॉलेज ने हिजाब पर लगाई पाबंदी तो सपा विधायक ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बाद मुंबई का भी एक कॉलेज अपनी इसी तरह की नियमावली के चलते आरोपों के घेरे में आ गया है। महानगर के माटुंगा इलाके में स्थित एमएमपी शाह कॉलेज के ऑनलाइन मौजूद विवरण पुस्तिका (प्रास्पेक्टस) में लिखा गया है कि कोई छात्रा कॉलेज में हिजाब, घूंघट या स्कार्फ पहनकर नहीं आ सकती है। मामला सामने आने के बाद सपा विधायक रईस शेख ने इसका विरोध किया और इस नियम को हटाने की मांग करते हुए राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को पत्र लिखा है।
वहीं विवाद के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल लीना राजे ने कहा कि इस नियम को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नियम इसलिए बनाया गया था क्योंकि कुछ लड़के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में दाखिल होते थे और छात्राओं को परेशान करते थे। इस तरह के कई मामलों के बाद नियम बनाया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में करीब 50 फीसदी मुस्लिम छात्राएं पढ़तीं हैं और वे बिना रोकटोक के हिजाब पहनकर आती-जातीं हैं। उन्हें कभी किसी ने नहीं रोका। अगर संदेह हो तो कक्षा में छात्राओं को हिजाब उतारकर चेहरा दिखाने को कहा जाता है जिससे उनकी पहचान स्थापित की जा सके और अवांछित तत्वों को परिसर में दाखिल होने से रोका जा सके।
गृहमंत्री की अपील की धज्जियां उड़ा रहे उन्हीं के पार्टी के नेता, हिजाब के समर्थन में राकांपा ने किया प्रदर्शन
एक ओर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और उपमुख्यमंत्री अजित पवार कर्नाटक से जुड़े बुरखा विवाद को महाराष्ट्र में तूल न देने और इस मामले में प्रदर्शन न करने की अपील कर रहे हैं वहीं उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को पुणे में हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया। फुलेवाडा इलाके में प्रदर्शन के दौरान राकांपा कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे जिसमें लिखा था कि हिजाब हमारा अधिकार है, हिजाब हमारा अधिकार है। राकांपा के पुणे अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि कर्नाटक के उडुपी में जिस तरह एक छात्रा को हिजाब में देखकर युवकों ने नारेबाजी की उसके चलते देशवासी शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को स्कूलों-कॉलेजों को धार्मिक विवादों में नहीं घसीटना चाहिए।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
हिजाब विवाद: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक को तलब कर जताई चिंता
हिजाब विवाद: मुस्लिम लड़कियों के हिजाब के समर्थन में आया संघ, चौंकाने वाला है गीतकार जावेद अख्तर का तर्क
कर्नाटक हिजाब विवाद: हाईकोर्ट की बड़ी पीठ गठित, गुरुवार को होगी सुनवाई
हिजाब विवाद: पुडुचेरी के विधायकों की सरकार से हिजाब मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग
भाजपा मंत्री : हमें अदालत के आदेश का सम्मान करना चाहिए, कांग्रेस तो हिंदुओं के लिए हिजाब को अनिवार्य कर देगी