मुंबई : कैंसर को हराने के बाद कोरोना से हारा कॉन्स्टेबल, 24 घंटे में दूसरे जवान की मौत

Mumbai: Constable defeated by corona, another death in 24 hours
मुंबई : कैंसर को हराने के बाद कोरोना से हारा कॉन्स्टेबल, 24 घंटे में दूसरे जवान की मौत
मुंबई : कैंसर को हराने के बाद कोरोना से हारा कॉन्स्टेबल, 24 घंटे में दूसरे जवान की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने अपना एक और जवान कोरोना के चलते खो दिया है। 53 साल के हवलदार संदीप सुर्वे को नई मुंबई स्थित एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। साल 2017 में उनका कैंसर का इलाज हो चुका है। कैंसर को हराने वाले सुर्वे कोरोना से हाल गए। सुर्वे ने रविवार सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली। 24 घंटे में मुंबई पुलिस के दूसरे जवान की मौत है। इससे पहले शनिवार को वकोला पुलिस स्टेशन में तैनात 57 वर्षीय कॉन्स्टेबल चन्द्रकांत पेन्डुलकर ने नायर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

पुलिस प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया की नई मुंबई के कामोथे इलाके रहने वाले सुर्वे को 23 अप्रैल को तबीयत खराब होने के कारण पनवेल स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सुर्वे मुंबई पुलिस के सुरक्षा विभाग में तैनात थे। सुर्वे के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे किन लोगों से मिले और कैसे सफर किया, इसकी जांच की गई, तो पता चला कि वे बीमार होने से पहले तक नई मुंबई स्थित अपने घर से दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पीयर ऑफिस आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर रहे थे। आशंका है कि इसी दौरान वे किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये होंगे। पुलिस के 39 अधिकारी और कर्मचारी फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों का दावा है की ज्यादा उम्र या शरीर से कमजोर पुलिस कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए उन्हें ऐसी जगहों पर तैनात किया जाता है, जहां संक्रमण का खतरा कम हो।

कॉन्स्टेबल ने वीडियो बनाकर मांगी मदद

मुंबई पुलिस के एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह खुद में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने का दावा करते हुए केईएम अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहा है। वडाला ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिसकर्मी ने दावा किया कि उसे केईएम अस्पताल से कस्तूरबा अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत इन आये और अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर जवान को केईएम अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया। 

Created On :   26 April 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story