मुंबई जाने वालों की भीड़, वेटिंग 100 के पार बाकी शहरों के लिए टिकट की माँग सामान्य

Mumbai crowds, waiting for tickets beyond 100, general demand for tickets
मुंबई जाने वालों की भीड़, वेटिंग 100 के पार बाकी शहरों के लिए टिकट की माँग सामान्य
मुंबई जाने वालों की भीड़, वेटिंग 100 के पार बाकी शहरों के लिए टिकट की माँग सामान्य

कोरोना की वजह से एहतियात बरत रहे लोग, दूसरे शहर जाने से कर रहे परहेज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 साल के अंतिम दौर में ऐसा पहली बार हो रहा जब जबलपुर से चलने वाली और होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ सामान्य बनी हुई है, जबकि पिछले एक दशक का रिकॉर्ड देखने पर पता चलता है कि दिल्ली, मुंंबई, सूरत, वडोदरा, बेंगलुरु की ओर जाने वाली गाडिय़ाँ 24 दिसम्बर से 3 जनवरी तक फुल पैक रहती थीं और कन्फर्म टिकट मिलना नामुमिकन होता था, लेकिन इस बार कोरोना के कोहराम और संक्रमण को लेकर बरती जा रही सतर्कता की वजह से यात्री अपने शहर को छोड़कर दूसरे शहरों में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने को लेकर हिचकिचाते दिखाई दे रहे हैं, जिसका सीधा असर ट्रेनों की बुकिंग पर दिखाई दे रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसम्बर से 2 जनवरी तक के बुकिंग चार्ट में केवल मुंबई जाने वाले यात्रियों का रुझान दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से जबलपुर से चलने वाली गरीब रथ में वेटिंग 100 के पार चल रही है। जिसमें आने वाले दिनों में और भी इजाफा होने की संभावना है। वहीं इसी अवधि में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बुकिंग सामान्य है। सूरत, वडोदरा, बेंगलुरु की ओर जाने वाली गाडिय़ों में भी यात्रियों ने टिकट बुकिंग को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ऐसे में उन यात्रियों को साल के अंतिम दौर में यात्रा करना आसान हो जाएगा, जिन्हें जरूरी तौर पर बड़े शहरों की ओर सफर करना है।

Created On :   28 Dec 2020 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story