चार माह में सभी को लग जाएगा टीका, 39 लाख लोगों को मिली दोनों खुराक 

Mumbai - In four months everyone will be vaccinated, 39 lakh people got both doses
चार माह में सभी को लग जाएगा टीका, 39 लाख लोगों को मिली दोनों खुराक 
मुंबई चार माह में सभी को लग जाएगा टीका, 39 लाख लोगों को मिली दोनों खुराक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी में जिस तेजी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है, इससे आने वाले चार महीनों में सभी मुंबईकरों को टीके की दोनों खुराक लग जाएगी। महानगर में 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब 90 लाख लोग हैं जिसमें से 80 लाख लोगों को टीके की कम से कम पहली खुराक लग गई है। इनमें से 39 लाख ऐसे हैं जिन्हें टीके की दोनों खुराक लग चुकी है। 

मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी के मुताबिक फिलहाल मुंबई में उपलब्धता के अनुसार रोजाना 50 हजार से 1 लाख लोगों का टीकाकरण हो रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि अक्टूबर खत्म होने तक सभी लोगों को टीके की पहली खुराक मिल जाएगी और अगले साल जनवरी महीने के आखिर तक सभी 90 लाख मुंबईकरों को टीके की दोनों खुराक दे दी जाएगी। फिलहाल मुंबई के सभी 227 वार्डों में टीकाकरण केंद्र चल रहे हैं। निजी अस्पतालों और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी टीकाकरण की इजाजत दी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक 27 अक्टूबर तक महानगर में लोगों को एक करोड़ 18 लाख से ज्यादा टीके की खुराक लोगों की दी जा चुकी थी। बता दें कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच 84 दिनों का अंतर जरूरी है ऐसे में जिन लोगों को अगले कुछ दिनों में टीके लगेंगे उन्हें दूसरी खुराक के लिए 84 दिन का इंतजार करना पड़ेंगा। फिलहाल मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में सिर्फ उन्हीं लोगों को सफर की इजाजत है जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली है।

यात्रा के लिए भी मासिक पास लेना होता है फिलहाल दोनों खुराक लेने के बावजूद यात्रियों को एक दिन की यात्रा के लिए टिकट नहीं दिया जा रहा है। उम्मीद है कि जनवरी तक सभी लोगों को टीके लगने के बाद लोकल ट्रेनों में एक बार फिर सभी को यात्रा की इजाजत होगी। फिलहाल मुंबई में कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में हैं और रोजाना 400 से 500 के बीच मामले सामने आ रहे हैं।  

महाराष्ट्र में 2 करोड़ 65 लाख का वैक्सिनेशन पूरा 

महाराष्ट्र भर में अब तक 8 करोड़ 1 लाख 9475 लोगों को कोरोनारोधी टीका लग चुका है। इनमें 5 करोड़ 65 लाख 41 हजार 838 लोगों को पहली खुराक और 2 करोड़ 25 लाख 67 हजार 637 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 40 हजार 367 एक्टिव केस हैं। 

 

Created On :   29 Sept 2021 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story