खबर में दिए इस लिंक पर ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं पास

Mumbai Local: Pass can be obtained online on this link given in the news
खबर में दिए इस लिंक पर ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं पास
मुंबई लोकल खबर में दिए इस लिंक पर ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं पास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के दरवाजे कोरोना संक्रमण से बचाव के दोनों टीके ले चुके लोगों के लिए खुल गए हैं। रेलवे स्टेशनों पर लोगों के कागजात की जांच कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसे दिखाकर लोग पास हासिल कर सकते हैं। वहीं पास के इच्छुक लोग अब ऑनलाइन भी प्रमाणपत्र हासिल कर सकेंगे। इसके लिए https://epassmsdma.mahait.org वेबलिंक उपलब्ध कराया गया है। 

अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को पास जारी करने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल किया जा रहा था अब आम लोग भी इस लिंक का इस्तेमाल कर लोकल ट्रेन में यात्रा के लिए पास हासिल कर सकेंगे। लिंक पर जरूरी जानकारी भरने के बाद युनिवर्सल ट्रैवेल ई-पास हासिल किए जा सकेंगे। जिसे मोबाइल में सेव किया जा सकता है। यह ट्रैवेल पास दिखाकर टिकट खिड़की से पास हासिल किया जा सकेगा। जिन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की दूसरी खुराक लेकर 14 दिन पूरे हो चुके हैं फिलहाल वही यात्रा पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। बुधवार से लोगों के प्रमाणपत्र की जांच कर पास देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

रेलवे की बढ़ी कमाई 

बुधवार रात ग्यारह बजे तक मध्य रेलवे ने 22 हजार 689 पास जारी किए जिनमें से सबसे ज्यादा 1881 पास डोंबिवली स्टेशन पर जारी किए गए। जबकि पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 11 हजार 664 पास जारी किए गए। सबसे ज्यादा 1169 यात्रियों ने बोरिवली स्टेशन से पास निकाले। वहीं गुरूवार शाम पांच बजे तक मध्य रेलवे कुल 14 हजार 688 यात्रियों को पास जारी कर चुकी थी जबकि पश्चिम रेलवे गुरूवार दोपहर 2 बजे तक 4755 यात्रियों को पास जारी कर चुकी थी। जिन यात्रियों को पास जारी किए जा रहे हैं वे 15 अगस्त के बाद लोकल ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। 

Created On :   12 Aug 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story