मुंबई लोकल : रेलवे ने सरकार से पूछा - कैसे हो पाएगी सोशल डिस्टेंसिग

Mumbai Local: Railways asked to government - how will be make social distance
मुंबई लोकल : रेलवे ने सरकार से पूछा - कैसे हो पाएगी सोशल डिस्टेंसिग
मुंबई लोकल : रेलवे ने सरकार से पूछा - कैसे हो पाएगी सोशल डिस्टेंसिग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में सभी यात्रियों के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने के मुद्दे पर रेलवे ने राज्य सरकार को जवाबी खत भेजते हुए इसे लेकर रूपरेखा तय करने को कहा है। पश्चिम और मध्य रेलवे की ओर से भेजे गए जवाब में सरकार से इस फैसले के चलते खड़ी होने वाली चुनौतियों से आगाह किया गया है। रेलवे ने अपने जवाब में कहा है कि वह रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाने को तैयार है। लेकिन फिलहाल लोकल ट्रेनों में औसतन करीब 700 सौ यात्री सफर कर रहे हैं और दिन भर में रोजाना चार से पांच लाख तक यात्री लोकल ट्रेनों से सफर कर रहे हैं। वहीं लॉकडाउन से पहले हर ट्रेन में औसतन ढाई हजार यात्री सफर करते थे और एक दिन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या करीब 45 लाख होती थी। अगर इसके आधे यात्री भी छूट के बाद सफर करेंगे, तो प्लेटफार्म और लोकल ट्रेनों के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना लगभग असंभव हो जाएगा। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एके जैन ने बताया कि मध्य रेलवे की ओर से राज्य सरकार के प्रस्ताव पर जवाब भेज दिया गया है। हम ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए तैयार हैें। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार से यात्रा के लिए रूपरेखा और जरूरी दिशानिर्देश तय करने को कहा गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि मेट्रो की तरह लोकल ट्रेनों में भी सीमित संख्या में यात्री सफर करें इसके लिए सरकार ने जरूरी नियम तय करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए मौजूदा नियमों के तहत हर ट्रेन में 700 यात्रियों को सफर की इजाजत दी जा रही है। ऐसे में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी करीब 9 लाख यात्री ही सफर कर पाएंगे। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना है कि इतने ही यात्री फिलहाल सफर कर पाएं। वहीं मुंबई के पालक मंत्री असलम शेख ने कहा कि रेलवे के जवाब के बाद राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ वे बैठक कर इस पर चर्चा करेंगे और इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

जीआरपी वसूलेगी जुर्माना

लोकल ट्रेन में मास्क न पहनने वालों से रेलवे पुलिस 200 रुपए का जुर्माना वसूलीगी। राज्य सरकार ने जुर्माना वसूलने का अधिकारी जीआरपी को दे दिया है। फिलहाल मुंबई महानगर पालिका शहर में मास्क न पहनने वालों से 200-200 रुपए जुर्माना वसूलती है। सरकार सभी यात्रियों को लोकल ट्रेनों में सफर की इजाजत देना चाहती है ऐसे में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इसी के चलते राज्य सरकार ने बिना मास्क यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का फैसला किया है।  

     

Created On :   29 Oct 2020 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story