नुपूर शर्मा की तलाश में दिल्ली गई है मुंबई पुलिस, आरोपी से मिलकर देना चाहते हैं समन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
तलाश नुपूर शर्मा की तलाश में दिल्ली गई है मुंबई पुलिस, आरोपी से मिलकर देना चाहते हैं समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची हुई है। पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुंबई के पायधुनी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के सिलसिले में पुलिस नूपुर को समन देना चाहती है लेकिन फिलहाल पुलिस उन्हें खोज पाने में नाकाम है। इससे पहले नूपुर को ईमेल के जरिए समन भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस ने 25 जून को बुलाया है। लेकिन पुलिस चाहती है कि समन शर्मा के हाथ में देकर उनका हस्ताक्षर लिया जाए लेकिन पिछले पांच दिनों से दिल्ली पहुंची पायधुनी पुलिस की टीम अब तक शर्मा को तलाश नहीं पाई है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जा रही है। एक महिला पुलिस अधिकारी की अगुआई में पायधुनी पुलिस की टीम शर्मा को समन देने दिल्ली गई हुई है। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग या फव्वारा के मुद्दे पर एक निजी चैनल पर बहस के दौरान शर्मा ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रजा अकादमी के पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर पायधुनी पुलिस ने मामले में समुदायों के बीच नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई के अलावा मामले में ठाणे, भिवंडी और पुणे के पुलिस स्टेशनों में भी एफआईआर दर्ज की गई है। भिवंडी पुलिस ने 13 जून को शर्मा को पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन उन्होंने पुलिस से अतिरिक्त समय मांगा है। 

नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की हो गिरफ्तारी-नसीम खान
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीम खान ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को पत्र लिखकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। खान के मुताबिक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से मुस्लिम समाज के लोग राज्य सरकार से बेहद नाराज हैं। इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम बनाकर शर्मा और जिंदल को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।      


 

Created On :   17 Jun 2022 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story