- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत मामले में बदनाम करने वालों...
सुशांत मामले में बदनाम करने वालों को तलाश रही मुंबई पुलिस, सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रहा है सायबर सेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एम्स की रिपोर्ट के बाद मुंबई पुलिस अब उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर बदनाम किया। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि साइबर सेल ऐसे लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर इस बारे में भ्रामक और झूठी जानकारियां फैलाई।
पुलिस की छवि धूमिल करने के पीछे किसकी साजिश थी इस बात की जांच की जाएगी। सिंह ने कहा कि यह साफ हो गया है कि मुंबई पुुलिस को बदनाम करने के लिए साजिश रचकर सोशल मीडिया के जरिए अभियान चलाया गया। इसके लिए सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाया गया। मुंबई पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी और फर्जी अकाउंट के जरिए बदमान करने वालों पर शिकंजा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने याचिका दाखिल की है और फिलहाल यह मामला अदालत में है और 8 अक्टूबर को इसकी सुनवाई के बाद मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
सही थी मुंबई पुलिस की जांच
परमबीर सिंह ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच और कूपर अस्पताल की रिपोर्ट बिल्कुल सही थी। उन्होंने कहा कि हमने जो जांच रिपोर्ट सौंपी थी, उससे सुप्रीम कोर्ट भी संतुष्ट था। हमने मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी। जो केस सीबीआई को सौंपा गया, उसे बिहार पुलिस ने दर्ज किया था। हमने सीबीआई को पूरा सहयोग किया और उसे सारे सबूत और रिपोर्ट सौंप दिए। हमने अपनी जांच थोड़े समय के लिए रोक दी है, लेकिन जांच पूरी तरह बंद नहीं हुई है। सिंह के कहा कि सुशांत के परिवार ने ही बिहार पुुलिस से सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत की थी, उन्होंने भी हत्या की बात नहीं कही थी। मुंबई पुलिस से भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई थी। एम्स की रिपोर्ट से भी अब साफ है कि सुशांत ने आत्महत्या की है।
हमारी जांच में नहीं आया ड्रग्स का मामला
सीबीआई जांच में सामने आए बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट के बारे में पूछे जाने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम सुशांत मामले की जांच फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के एंगल से कर रहे थे। हमारी जांच में ड्रग्स का मामला सामने नहीं आया था।
Created On :   5 Oct 2020 7:00 PM IST