मुंबई : पुलिस ने हटाई सड़क पर चिपकाई फ्रांस के राष्ट्रपति की तस्वीरें, ऊपर से गुजर रहे थे वाहन

Mumbai Police removed pictures of the President of France Stick on the road
मुंबई : पुलिस ने हटाई सड़क पर चिपकाई फ्रांस के राष्ट्रपति की तस्वीरें, ऊपर से गुजर रहे थे वाहन
मुंबई : पुलिस ने हटाई सड़क पर चिपकाई फ्रांस के राष्ट्रपति की तस्वीरें, ऊपर से गुजर रहे थे वाहन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के पैगम्बर मोहम्मद साहब के विवादित कार्टून दिखाने के फैसले का बचाव करने और इस्लाम को लेकर उनकी टिप्पणियों से नाराज लोगों ने मुंबई भिंडी बाजार इलाके में जेजे फ्लाइओवर के नीचे मोहम्मद अली रोड पर मैक्रों की तस्वीरों वाले पोस्टर चिपका दिए। सड़क पर 100 से ज्यादा पोस्टर चिपकाए गए, जिस पर से गाड़ियां और पैदल लोग गुजर रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने सभी पोस्टर निकाल दिए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें सड़क पर चिपके मैक्रों के पोस्टर पर वाहन चल रहे थे। पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि पायधुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टर निकाल दिए हैं। पोस्टर किसने लगाए इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

रजा अकादमी पर लगे पाबंदी-अतुल भातखलकर

भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर देश विरोधी कार्रवाई और धार्मिक वैमनस्य फैलाने के लिए रजा अकादमी पर पाबंदी की मांग की है। भातखलकर के मुताबिक भिंडी बाजार में फ्रांस के राष्ट्रपति के पोस्टर रास्ते पर चिपकाकर प्रदर्शन करने वाली रजा अकादमी का काम देशद्रोह के जैसा है। आतंकवाद के खिलाफ बोलने वाले व्यक्ति का इस तरह विरोध करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही यह काम करने वाली रजा अकादमी पर पाबंदी का भी साहस राज्य सरकार को दिखाना चाहिए। अपने पत्र में भातखलकर ने लिखा है कि फ्रांस में हुए आतंकी हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। चीन के खिलाफ भारत के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े फ्रांस के राष्ट्रपति का रजा अकादमी विरोध कर रही है। इस पर शिवसेना को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। भातखलकर ने सवाल किया कि चीन में मुस्लिम समुदाय पर इतने अत्याचार हुए तब रजा अकादमी क्यों चुप रही।  

Created On :   30 Oct 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story